Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के लिए जारी हुआ एंड्राइड 8.1 OTA अपडेट

Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के लिए जारी हुआ एंड्राइड 8.1 OTA अपडेट
HIGHLIGHTS

स्टैण्डर्ड मॉडल के लिए इस अपडेट का साइज़ 41MB है और XL वेरिएंट के लिए इसका साइज़ लगभग 43MB है.

गूगल ने Pixel 2 और Pixel 2 XL के लिए एंड्राइड 8.1 OTA अपडेट जारी कर दिया है. स्टैण्डर्ड मॉडल के लिए इस अपडेट का साइज़ 41MB है और XL वेरिएंट के लिए इसका साइज़ लगभग 43MB है. 

यह अपडेट आपके डिवाइस में सीधा 8.1 स्टेबल चैनल पर आएगा (मतलब आपको पहले 8.0 पर डाउनग्रेड नहीं करना होगा). हालाँकि, इस प्रोसेस में आपके डिवाइस का फैक्ट्री रिसेट शामिल है. 

यह ध्यान में रखना होगा कि यह डिवाइस पहले ही एंड्राइड 8.0 पर चलता है और अब इसे 8.1 अपडेट मिलना शुरू हुआ है. कंपनी ने उन यूज़र्स के लिए भी सिस्टम और OTA फाइल्स उपलब्ध करवाई हैं जो मेनुअली अपडेट करना चाहते हैं. 

Google Pixel 2 और Pixel 2 XL ने पिछले साल के Pixel और Pixel XL स्मार्टफोंस की जगह ली है. Google Pixel 2 में 5 इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है वहीं Pixel 2 XL में 6 इंच की क्वैड HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है और ये दोनों फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट से लैस हैं. 

ये स्मार्टफोंस 4GB रैम और 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस हैं. Pixel 2 और Pixel 2 XL में 12MP का रियर कैमरा दिया गया है जो f/1.8 अपर्चर, डुअल पिक्सल ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है. इनके फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इन फोंस का सेलिंग पॉइंट इनका कैमरा और तीन सालों तक लेटेस्ट एंड्राइड अपग्रेड का वादा है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo