अमेज़न पुराने iPhones के एक्सचेंज पर दे रहा है Rs 9,500 तक का डिस्काउंट

HIGHLIGHTS

अमेज़न इंडिया 9 दिसम्बर तक iPhone फेस्ट मना रहा है. ग्राहक इस फेस्ट में कैशबैक, नो कॉस्ट EMI और iPhone SE, 6, 6s, 7, 7 Plus, 8 और 8 Plus वेरिएन्ट्स पर इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.

अमेज़न पुराने iPhones के एक्सचेंज पर दे रहा है Rs 9,500 तक का डिस्काउंट

अमेज़न इंडिया क्रिसमस से पहले iPhone शौपिंग फेस्टिवल मना रहा है जिसे फेस्ट कहा जा रहा है, यह फेस्ट 9 दिसम्बर तक चलेगा. अमेज़न इस दौरान कैशबैक, नो कॉस्ट EMI और iPhone SE, 6, 6s, 7, 7 Plus, 8 और 8 Plus वेरिएन्ट्स पर इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कीमत

इस दौरान iPhone SE 32GB वेरिएंट Rs 19,999 की कीमत में उपलब्ध है, वहीं iPhone 7 32GB वेरिएंट Rs 41,999, iPhone 7 128GB वेरिएंट Rs 51,999, iPhone 7 256GB वेरिएंट Rs 53,999 कीमत में उपलब्ध है और iPhone 8 64GB वेरिएंट Rs 59,397 की कीमत में, वहीं iPhone 8 Plus 64GB वेरिएंट Rs 69,685 और iPhone 6 32GB वेरिएंट Rs 25,990 की कीमत में उपलब्ध है. इन कीमतों पर अमेज़न के एक्सचेंज ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. 

ऑफर्स

अमेज़न अपने iPhone फेस्ट में कुछ ऑफर्स भी पेश किए हैं. ग्राहक अपने पुराने iPhones एक्सचेंज करने पर Rs 9500 तक का डिस्काउंट, HDFC क्रेडिट कार्ड्स पर 6 महीनों के लिए नो कॉस्ट EMI और HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से ट्रांज़ेक्शन पर 2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. 

अगर आप iPhone 6 Plus को iPhone 8 से एक्सचेंज करते हैं तो आपको Rs 7,710 का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा. हालाँकि, ग्राहक iPhone 7 या 7 Plus को iPhone 8 या 8 Plus से एक्सचेंज नहीं कर सकते हैं. Samsung के Galaxy S7, S7 Edge, S8 और S8 Plus भी एक्सचेंज ऑफर के फोंस की लिस्ट में शामिल नहीं है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo