Alcatel Idol 5 को मिला वाई फाई सर्टिफिकेशन

HIGHLIGHTS

यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगी.

Alcatel Idol 5 को मिला वाई फाई सर्टिफिकेशन

चीन की फोन निर्माता कंपनी Alcatel के स्मार्टफोन Alcatel Idol 5 को हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट  GFXBench पर देखा गया था. अब इस स्मार्टफोन को वाई फाई अलायंस ने वाई फाई सर्टिफिकेशन दे दिया है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सर्टिफिकेशन के मुताबिक यह डिवाइस डुअल बैंड Wi-Fi a/b/g/n (2.4GHz, 5GHz) और Wi-Fi Direct कनेक्टिविटी फीचर सपोर्ट करेगा. इसके अलावा यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगी. 

हालांकि इसके अलावा लिस्टिंग से फोन के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकेगी. इस डिवाइस का मॉडल नंबर 6060X है और इसकी सर्टिफिकेशन ID WFA71840 है. इस डिवाइस को 12 मई को यह सर्टिफिकेट दिया गया था. 

इससे पहले मिली जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद होगा और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल होगा. इस डिवाइस का डिस्प्ले 5.2 इंच फुल HD डिस्प्ले होगा. इस डिवाइस में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा. 

इमेज सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo