एयरटेल ने भारत में लॉन्च किया एक बेहद ही सस्ता 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन, कीमत Rs 1799

HIGHLIGHTS

एयरटेल ने फीचर फोन की कीमत में दो नए स्मार्टफोंस पेश किए हैं. एयरटेल और Karbonn की साझेदारी में आने वाले सभी फोंस अमेज़न इंडिया पर भी उपलब्ध होंगें.

एयरटेल ने भारत में लॉन्च किया एक बेहद ही सस्ता 4G VoLTE स्मार्टफ़ोन, कीमत Rs 1799

एयरटेल ने फीचर फोन की कीमत में दो नए स्मार्टफोंस पेश किए हैं. एयरटेल और Karbonn की साझेदारी में आने वाले सभी फोंस अमेज़न इंडिया पर भी उपलब्ध होंगें. 
यह लॉन्च एयरटेल के ‘मेरा पहला स्मार्टफोन” पहल का हिस्सा है, जिसका मकसद है कि सभी भारतीय 4G स्मार्टफोन इस्तेमाल करें.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

A1 Indian 4G स्मार्टफोन Rs 1799 की कीमत (MRP Rs 4390 की तुलना में) में उपलब्ध होगा और A41 Power Rs 1849 (MRP Rs 4290 की तुलना में) उपलब्ध होगा. ये दोनों 4G स्मार्टफोंस एयरटेल के Rs 169 मंथली पैक के साथ आएँगें, जो डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स ऑफर करता है. 

A1 Indian के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इस डिवाइस में 4 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी. यह डिवाइस एंड्राइड 7.0 नूगा पर चलेगा और 1.1GHz  क्वैड कोर प्रोसेसर, 1500 mAh बैटरी, 1 GB रैम और 8GB स्टोरेज से लैस होगा. इस डिवाइस में दो सिम स्लॉट मौजूद होंगें. कैमरे डिपार्टमेंट में यह 3.2 MP का डुअल कैमरा सेटअप और 2 MP का फ्रंट कैमरा ऑफर करेगा. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G VOLTE /3G/2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS सपोर्ट करेगा. 

A41 Power स्मार्टफोन में 4 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी. यह डिवाइस एंड्राइड 7.0 नूगा पर काम करेगा और 1.3GHz क्वैड कोर प्रोसेसर, 2300 mAh बैटरी, 1 GB रैम और 8GB स्टोरेज से लैस होगा. इस डिवाइस में दो सिम स्लॉट मौजूद होंगें. इस डिवाइस में 2MP का रियर कैमरा और  0.3 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G VOLTE /3G/2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS सपोर्ट करेगा.

A1 Indian 4G स्मार्टफोन के लिए शुरुआत में Rs 3299 और A41 Power 4G स्मार्टफोन के लिए Rs 3349 डाउनपेमेंट देनी होगी. ग्राहकों को कैशबैक पाने के लिए 36 महीनों तक लगातार Rs 169 का पैक रिचार्ज करना होगा. यूज़र को 18 महीनों बाद Rs 500 का कैशबैक मिलेगा और 36 महीनों बाद बाकी का Rs 1000 कैशबैक मिलेगा. कुल मिलाकर यूज़र्स को इस ऑफर में Rs 1500 का कैशबैक मिलेगा. 

अगर कोई ग्राहक Rs 169 का पैक नहीं रिचार्ज करना चाहता है तो वो दूसरे रिचार्ज भी कर सकता है लेकिन आखिर में यूज़र को अपने पहले 18 महीनों में कुल Rs 3000 का रिचार्ज करना ही होगा और बाकी कि के 18 महीनों में Rs 3000 का और रिचार्ज करना होगा ताकि पूरा कैशबैक मिल सके. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo