क्या आप जानते हैं इन Made in India Phones के बारे में?

क्या आप जानते हैं इन Made in India Phones के बारे में?
HIGHLIGHTS

जहां एक ओर देश में चीनी ब्रांड्स को लेकर माहौल कुछ ठीक नहीं चल रहा है, वहां हमें अपने देश में निर्मित प्रोडक्ट्स और देश में मौजूद ब्रांड्स पर ध्यान देना होगा

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कुछ समय पहले “वोकल फॉर लोकल” की ओर जाने की बात को कह चुके हैं

अब ऐसे में हमने आपके लिए Made In India फोंस और कुछ टीवी की एक लिस्ट तैयार की है, इस लिस्ट में बड़े पैमाने पर Detel एक भारतीय फीचर फोन निर्माता कंपनी के फोंस को और टीवी को हमने शामिल किया है

जहां एक ओर देश में चीनी ब्रांड्स को लेकर माहौल कुछ ठीक नहीं चल रहा है, वहां हमें अपने देश में निर्मित प्रोडक्ट्स और देश में मौजूद ब्रांड्स पर ध्यान देना होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कुछ समय पहले “वोकल फॉर लोकल” की ओर जाने की बात को कह चुके हैं। अब ऐसे में हमने आपके लिए Made In India फोंस और कुछ टीवी की एक लिस्ट तैयार की है, इस लिस्ट में बड़े पैमाने पर Detel एक भारतीय फीचर फोन निर्माता कंपनी के फोंस को और टीवी को हमने शामिल किया है, आइये जानते हैं इन फोंस और टीवी के बारे में जो Made in India है।
 
हालाँकि इसके पहले कि हम शुरुआत करें आपको बता देते हैं कि Detel की ओर से देश में कई बेहतरीन फीचर फोंस को लॉन्च किया जा चुका है, कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इसने August 2017 में दुनिया का सबसे अफोर्डेबल फीचर फोन मात्र Rs 299 की कीमत में लॉन्च किया था। इसके बाद से कम्पनी अफोर्डेबल फीचर फोंस को भारतीय बाजार में उतारती रही है, हालाँकि इसके बाद कंपनी ने कुछ टीवी भी भारतीय बाजार में पेश किये हैं। साथ ही भारत में लॉकडाउन के दौरान भी कुछ प्रोडक्ट्स लॉन्च किये हैं। आइये अब जानते हैं इन फोंस और टीवी आदि के बारे में।

Detel D1 Guru 

1.8” LCD Display
With Z-Talk Feature
Dual Sim/Standby
Audio/Video Player
Battery Capacity: 1000mAh
Digital Camera
Wireless FM
Call Blacklist
Phone Vibrator
Power Saving Mode
SOS
Torch
Phonebook
Auto Call record 

Detel D1 Champ

1.8” LCD Display
With Z-Talk Feature
Dual Sim/Standby
Audio/Video Player
Battery Capacity: 1000mAh
Digital Camera
Wireless FM
Call Blacklist
Phone Vibrator
Power Saving Mode
SOS
Torch
Phonebook 
Auto. Call record 

Detel D1 Star

With Z-Talk Feature
2.4” LCD Display
Dual Sim/Standby
Audio/Video Player
Battery Capacity: 1000mAh
Digital Camera
Wireless FM
Call Blacklist
Phone Vibrator
Power Saving Mode
SOS
Torch
Phonebook 
BT dailler
Auto. Call record 

Detel D1 Max

2.8” LCD Display
With Z-Talk Feature
Dual Sim/Standby
Audio/Video Player
Battery Capacity: 1500mAh
Digital Camera
Wireless FM
Call Blacklist
Phone Vibrator
Power Saving Mode
SOS
Torch
Phonebook 
BT dailler 
Auto. Call record 
 
इसके अलावा कंपनी के फीचर फोन में आपको Z Talk भी मिल रहा है, जिससे जुड़ा एक विडियो आप यहाँ देख सकते हैं।

DETEL LED TV's की रेंज

आपको बता देती है कि कंपनी की ओर से यानी डिटेल की ओर से साल 2018 के नवम्बर महीने में अब तक का सबसे अफोर्डेबल टीवी पेश किया गया था, जो मात्र Rs 3,999 की कीमत में ही लॉन्च किया गया था, इस टीवी की अगर बात करें तो आपको बता देते है यह एक 19" LED TV था। इस टीवी को D1 LCD TV के तौर पर लॉन्च किया गया था, और इसमें आपको एक 19-inch डिस्प्ले 1366×768 पिक्सेल के साथ मिली। इसके अलावा अगर हम इसके कंट्रास्ट रेश्यो की बात करें तो यह 3,00,000:1 के साथ आया। 

Detel के 5 टीवी Models:

Detel 24 Inch

SCREEN SIZE 24" (60 CM)
HD TV
BRIGHTNESS > 250 NITS
POWER AUDIO CONTROL
PC CONNECTIVITY
IN-BUILT GAME
1x HDMI
1x USB (PLUG & PLAY)
AV IN PORT
WIDE ANGLE
WIDE COLOR ENHANCER

Detel 32 Inch 4K READY

SCREEN SIZE 31.5" (80 CM) (4K )HD TV
“A+”GRADE PANEL
OPERATING SYSTEM ANDROID
MIRACAST
Wi-Fi
ANDROID 7.1 
8GB ROM
1GB RAM
2xHDMI 
2xUSB (PLUG & PLAY)
AV IN/OUT
Support RESOLUTION 3840*2160
LAN (RJ 45) supported 
BRIGHTNESS > 350 NITS
POWER AUDIO CONTROL
PC CONNECTIVITY
WIDE ANGLE
WIDE COLOR ENHANCER
4k contant supported 

Detel 43 Inch Smart (NEW) 

A+ grade panel 
SCREEN SIZE 43" (109 CM)
FHD SMART TV
RESOLUTION 1920 X 1080
SUPPORT VOICE  ASSISTANT
OPERATING SYSTEM – OREO 8.0
MIRACAST
Eshare
Wifi
LAN (RJ54) SUPPORT 
RAM/ROM- 1GB/8GB
POWER AUDIO CONTROL
PC CONNECTIVITY
2x HDMI
2x USB MULTIMEDIA SUPPORT
WIDE ANGLE
WIDE COLOR ENHANCER
AV IN/OUT
Bluetooth 
SPEAKER 10W*2 WATT
IN-BUILT SOUNDBAR

Detel 55 Inch

A+ grade panel
SCREEN SIZE 55" (140 CM)
ULTRA HD TV (4K)
RESOLUTION 3840 X 2160
ANDROID FEATURES – ANDROID 8.0
RAM/ROM- 1GB/8GB
MIRACAST
Eshare
Airplay (for iPhone) 
BRIGHTNESS > 400 NITS
AUDIO CONTROL
PC CONNECTIVITY
Inbuilt WIFI
2x HDMI
AV in/out port
LAN (RJ 45) SUPPORT 
2x USB (Plug & Play)
2*10 WATT  BOX SPEAKER 
Optical out port
Eyesafe mode
Inbuilt Movie box for 1.7M hours free content 

Detel 65 Inch (NEW) 

“A+” Grade Panel 
16GB ROM | 2GB RAM
Wi-Fi
Brightness > 400 nits
Resolution 3840 x 2160
Android 9.0(AOSP)
3x HDMI | 2x USB(2.0/3.0 USB model) (Plug & Play)
Miracast
Eshare 
Airplay (for I phone) 
LAN (RJ 45) Support 
Contrast Ratio 5000:1
DBX-TV 20 watt Soundbaar speaker 
Eyesafe mode
AV in/out port 
Optical out port 
MOUSE CURSOR ON REMOTE/AIR mouse remote
Bluetooth 
Inbuilt Movie box for 1.7M hours free content
 
यहाँ आपको यह भी बता देते है कि कंपनी की ओर से यह जानकारी भी मिली है कि आने वाले निकट भविष्य में Detel की ओर से और भी अधिक इनोवेशन वाले और अफोर्डेबल प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह कम कीमत में काफी एडवांस प्रोडक्ट्स भी होने वाले हैं, अब देखना होगा कि आखिर कंपनी इन प्रोडक्ट्स को कब तक देश में पेश करती है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo