नये साल के मौके पर माइक्रोसॉफ्ट यूज़र्स को दे सकता है यह शानदार तोहफ़ा

HIGHLIGHTS

माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही आने वाले नए साल यानी 2019 में अपने यूज़र्स के लिए एक ख़ास डिवाइस ला सकता है। दरअसल कंपनी Andromeda फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

नये साल के मौके पर माइक्रोसॉफ्ट यूज़र्स को दे सकता है यह शानदार तोहफ़ा

पत्रकार Brad Sams की एक किताब से यह खुलासा किया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट आने वाले नये साल पर अपने यूज़र्स के लिए कुछ ख़ास ला सकता है। किताब में दी गयी जानकारी के मुताबिक कंपनी यूज़र्स के लिए एक फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रही है। ख़ास बात यह है कि इस डिवाइस यूज़र्स बतौर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह डिवाइस Samsung Galaxy F फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की तरह ही  सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ऐसा लगता है कि Microsoft भी जल्द ही फोल्डेबल डिवाइस लाने की रेस में शामिल होने वाला है जो स्मार्टफोन्स के साथ ही टेबलेट का भी काम करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक  'Beneath a Surface' नाम की एक किताब जिसे पेशे से पत्रकार Brad Sams ने लिखा है, इस बात की डिटेल में जानकारी देती है कि माइक्रोसॉफ्ट का फोल्डेबल फ़ोन Andromeda जल्द ही आ सकता है। आपको बता दें कि  कंपनी का यह डिवाइस काफी समय  से चर्चा में रहा है। जुलाई में भी इससे पहले इस डिवाइस के बारे में खबरें आयीं थीं कि कंपनी का फोल्डेबल डिवाइस लाने का प्रोजेक्ट कैंसिल हो गया है।

यह किताब माइक्रोसॉफ्ट सरफेस हार्डवेयर के पूरे सफर को बयान करती है। वहीं से यह सामने आया है कि Redmond-based यह हार्डवेयर निर्माता कंपनी 2019 में Andromeda hybrid  स्मार्टफोन या टेबलेट जैसा डिवाइस लाने की तैयारी कर रहा है। यह सरफेस-क्लास डिवाइस हाफ  में फोल्ड होकर स्मार्टफोन बन सकता है कर साथ ही अनफोल्ड करने पर टेबलेट की तरह यह यूज़र्स के काम आ सकता है। आपको बता दें कि कथित तौर पर यह डिवाइस Windows phone OS पर रन न करने की जगह full-fledged Windows device पर  रन करेगा जिसे  कुछ बदलाव और सुधार के साथ लाया  जा सकता है।

लीक हुईं  कुछ जानकारियों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि यह डिवाइस एक stylus के साथ भी आ सकता है। फिलहाल ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इस समय डिवाइस  को लेकर ARM processors पर एक्सपेरिमेंट कर रही है। इसके साथ ही अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि कंपनी फाइनल प्रोडक्ट में Intel या Qualcomm processors का इस्तेमाल करती है या नहीं। इस के साथ ही किताब इस बात का भी खुलासा करती है कि कंपनी 2019 में Xbox One devices और Surface laptops में Intel की जगह AMD chips का इस्तेमाल कर सकती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo