सेल में Amazon-Flipkart से खरीद रहे हैं फोन? सस्ते के चक्कर में डूब सकते हैं हजारों रुपए, इन बातों का रखें ध्यान

सेल में Amazon-Flipkart से खरीद रहे हैं फोन? सस्ते के चक्कर में डूब सकते हैं हजारों रुपए, इन बातों का रखें ध्यान

हर साल की तरह इस फेस्टिव सीजन में भी Amazon और Flipkart जैसी बड़ी ई-कॉमर्स साइट्स पर जबरदस्त सेल चल रही हैं और स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. ऐसे समय में कई लोग बिना ज्यादा सोचे समझे फोन खरीद लेते हैं और बाद में उन्हें पछताना पड़ता है. अगर आप वाकई सही सौदा करना चाहते हैं, तो कुछ अहम बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. आइए जानते हैं वो कौन सी ज़रूरी बातें हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

पुराने मॉडल्स से बचें

अक्सर देखा जाता है कि सेल के दौरान कंपनियां पुराने स्मार्टफोन मॉडल्स को भारी छूट के साथ पेश करती हैं. हालांकि ये फोन कीमत में सस्ते लगते हैं, लेकिन इनमें जल्दी सॉफ्टवेयर अपडेट आना बंद हो सकता है और लेटेस्ट फीचर्स भी नहीं मिलते. इसलिए खरीदने से पहले जरूर चेक कर लें कि फोन नया लॉन्च हुआ है या फिर पुराना स्टॉक है.

जरूरत के मुताबिक सही विकल्प चुनें

फोन चुनते समय केवल कीमत को आधार न बनाएं. यह जरूर देखें कि बैटरी बैकअप, प्रोसेसर की परफॉर्मेंस, कैमरा क्वालिटी और 5G कनेक्टिविटी आपकी जरूरत के अनुसार है या नहीं. कई बार कम दाम के फोन में वो फीचर्स नहीं मिलते जिनकी रोजाना इस्तेमाल में आपको जरूरत पड़ सकती है.

एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स का फायदा उठाएँ

सिर्फ डिस्काउंट ही असली बचत नहीं होती, बल्कि बैंक ऑफर और एक्सचेंज स्कीम से भी अच्छा लाभ उठाया जा सकता है. अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो उसे एक्सचेंज ऑफर में देकर नए फोन की कीमत और भी कम कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक भी मिल सकता है.

सेलर और वारंटी की जांच जरूरी

ऑनलाइन खरीदारी करते वक्त हमेशा भरोसेमंद सेलर से ही प्रोडक्ट लें. Amazon पर “Fulfilled by Amazon” और Flipkart पर “Flipkart Assured” टैग वाले प्रोडक्ट अक्सर सुरक्षित होते हैं. साथ ही यह भी देखें कि फोन पर ब्रांड की ओर से ऑफिशियल वारंटी मिल रही है या नहीं.

रिटर्न और रिप्लेसमेंट पॉलिसी पढ़ें

किसी भी फोन को खरीदने से पहले उसकी रिटर्न और रिप्लेसमेंट पॉलिसी जरूर चेक करें. कई बार बहुत कम दाम में मिलने वाले फोन नो-रिटर्न कैटेगरी में होते हैं, ऐसे में अगर उनमें कोई खराबी निकल जाए तो परेशानी हो सकती है.

रिव्यू और रेटिंग पर ध्यान दें

सिर्फ वेबसाइट पर लिखे गए रिव्यू पर भरोसा न करें. बेहतर होगा कि आप YouTube या टेक ब्लॉग्स पर जाकर यूजर्स का असली अनुभव देखें. वहां से आपको फोन की खूबियों के साथ-साथ उसकी कमियां भी पता चलेंगी.

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro पर धमाकेदार छूट, इस जगह बेहद सस्ता मिल रहा 50MP सेल्फी कैमरा फोन

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo