जुलाई 2020 के आखिरी 10 दिन में 5 दमदार फोंस हुए लॉन्च

जुलाई 2020 के आखिरी 10 दिन में 5 दमदार फोंस हुए लॉन्च
HIGHLIGHTS

गिम्बल सिस्टम के साथ आया Vivo X50 Pro

Redmi Note 9 भी हो चुका है लॉन्च

वनप्लस ने Nord के साथ मिड-रेंज सेगमेंट की वापसी

Coronavirus महामारी के दौर में भी mobile phone कम्पनियां भारत में नए स्मार्टफोंस लॉन्च कर रही हैं। पिछले हफ्ते हमने कम से कम पांच नए स्मार्टफोंस लॉन्च होते देखे हैं जो अलग-अलग कीमतों में आते हैं। जहां, Asus ROG Phone 3 प्रो लेवल गेमर्स के लिए है तो वनप्लस ने Nord के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में वापसी की है। इसी बीच Redmi Note 9, Realme 6i कम कीमतों में आने वाले फोंस हैं। इसके अलावा Vivo X50 Pro को भी पेश किया गया है जो पहली बार फोंस के लिए गिम्बल स्टाइल कैमरा सेटअप ऑफर लाया है।

OnePlus Nord

कीमत: Rs 24,999

OnePlus Nord(फ़र्स्ट इम्प्रैशन) को मेटल-ग्लास सैंडविच डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस को गोरीला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन में 6.44-inch Full HD+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर ड्यूल पंच-होल दिया गया है जिसमें दो सेल्फी कैमरा को जगह दे गई है।

OnePlus Nord

OnePlus Nord क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.75 है, दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा और चौथा 5MP का डेप्थ सेन्सर है। डिवाइस को ड्यूल LED फ्लैश और OIS सपोर्ट मिलता है। रियर कैमरा से 30FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है और 240FPS पर सुपर स्लो-मोशन कैप्चर कर सकते हैं। डिवाइस के फ्रंट पर 32MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आया है।

Redmi Note 9 

कीमत: Rs 11,999 

Redmi Note 9 स्मार्टफोंस के फीचर्स की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फ़ो में आपको एक 6.53-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, यह एक FHD+ (2340×1080 पिक्सेल वाली स्क्रीन है, फोन में आपको एक पंच होल कटआउट भी मिल रहा है, जो आप फोन के टॉप-राईट कॉर्नर पर देख सकते हैं, इसमें ही आपको सेल्फी कैमरा भी नजर आ रहा है। Redmi Note 9 में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है। यह कैमरा आपको एक 48MP प्राइमरी कैमरा, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, एक 2MP मैक्रो कैमरा और एक 2MP डेप्थ सेंसर के रूप में मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 13MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। Redmi Note 9 vs Realme Narzo 10

Redmi Note 9

Asus ROG Phone 3

कीमत: Rs 49,999 

Asus ROG Phone 3 में एक मेटल-ग्लास सैंडविच डिजाईन दिया गया है, इसके अलावा फोन में आपको एक 6.59-इंच की FHD+ रेजोल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा आपको बता देते है कि यह डिवाइस HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है। इसके अलावा फोन में आपको गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। ASUS ROG PHONE 3 VS LENOVO LEGION PHONE DUEL; दो गेमिंग स्मार्टफोंस के बीच घमासान

Asus ROG Phone 3

Vivo X50 Pro

कीमत: Rs 34,990 

Vivo X50 Pro Android 10 पर काम करता है और ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 6.56-inch फुल-HD+ (1,080×2,376 पिक्सल) 3D कर्व्ड Ultra O AMOLED स्क्रीन दी गई है जो HDR 10+, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच रिस्पोंस रेट सपोर्ट करती है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम के साथ पेयर किया गया है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा मिल रहा है और इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 प्राइमरी सेन्सर दिया गया है जो गिम्बल कैमरा सिस्टम के साथ आता है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड-एंगल शूटर मिलता है और एक 13 मेगापिक्सल का बोकह शूटर और 8 मेगापिक्सल का टेलीस्कोपिक सेन्सर है।

Vivo X50 Pro

Realme 6i

कीमत Rs 12,999 

Realme 6i को Rs 12,999 में लॉन्च किया गया है। फोन में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन मीडियाटेक हीलियो G90T प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 4GB, 6GB रैम तथा 64GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है।

Realme 6i

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo