एप्पल मॅकबुक प्रो में होगा टच आयडी पॉवर बटन और OLED टच पैनल?

एप्पल मॅकबुक प्रो में होगा टच आयडी पॉवर बटन और OLED टच पैनल?
HIGHLIGHTS

जल्द ही लाँच होने वाले एप्पल मैकबुक प्रो में टच आयडी पॉवर बटन और साथही OLED टच पैनल होगा ऐसा कहा जा रहा है. ये नया मैकबुक प्रो अगले साल लाँच हो सकता है.

एप्पल अपने अगले साल लाँच होने वाले मैकबुक प्रो पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके पहले हमने मैकबुक प्रो से संबंधित कुछ लीक हुई तस्वीरें देखी है, जिसमें यह बहूत ही पतला और हल्का दिखाई दे रहा है. और अभी सामने आई नए लीक्स अनुसार, इस लैपटॉप में किबोर्ड के ऊपर टचबेस्ड OLED डिस्प्ले पैनल और टच ID सेंसर दिया है. उसके साथ ही होम बटन में टच ID फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, ऐसा भी कहा जा रहा है. 

इसे पहले भी  एप्पल अपने आयफोन्स और आयपॅड्स में टच ID सेंसर का इस्तेमाल करता आ रहा है. लेकिन यह किस तरह काम करता है, इसके बारे में अभी तक कुछ भी बताया नहीं गया है. टच आयडी सेंसर से यूजर्स बिना पासवर्ड के लॉग इन कर सकते है. 

उसके साथ ही दिया हुआ OLED टचपैड को पहले की फंक्शन कीज की जगह पे रिप्लेस किए गए है. इस बार को OS X डॉक से रिप्लेस किया है, जिससे आप कस्टम शॉर्टकट की एड कर सकते है तथा नोटिफिकेशन्स के लिए इस्तेमाल कर सकते है. 

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo