Acer ने परिवर्तनीय गेमिग नोटबुक ‘Nitro 5 Spin’ उतारा

Acer ने परिवर्तनीय गेमिग नोटबुक ‘Nitro 5 Spin’ उतारा
HIGHLIGHTS

'Nitro 5 Spin' में डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स और एक सबबूफर है.

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज Acer ने मंगलवार को अपने नाइट्रो गेमिंग सीरीज का विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में नया परिवर्तनीय गेमिग लैपटॉप 'Nitro 5 Spin' उतारा, जिसकी कीमत 79,990 रुपये रखी गई है. इस डिवाइस का स्क्रीन 15.6 इंच का है, जो एक फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है. इसमें आठवीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई7 और आई5 प्रोसेसर तथा एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050 ग्राफिक्स है. 

कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी तथा उपभोक्ता कारोबार के प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने कहा, "हम भारतीय बाजार में पहले परिवर्तनीय गेमिंग नोटबुक 'Nitro 5 Spin' को लॉन्च करते हुए काफी उत्साहित हैं."

पाणिग्रही ने आगे कहा, "इसका परिवर्तनीय डिजायन और 8 वीं पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ एनवीडिया 10 सीरीज ग्राफिक कार्ड इसे एक बहुमुखी गेमिग डिवाइस बनाता है, जो उत्साही गेमर्स और रचनात्मक पेशेवरों के लिए नए उपयोग परिदृश्य को खोलता है."

'Nitro 5 Spin' में डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स और एक सबबूफर है. 

इसमें 'डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम', 'Acer ट्र हारमनी' और 'Acer स्मार्ट एंप्लीफायर' जैसी ऑडियों तकनीकें दी गई हैं. 
यह उत्पाद फिलहाल फ्लिपकार्ट, प्रमुख खुदरा दुकानों और Acer के एक्सक्लूसिव स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

 

 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo