WhatsApp और Arattai की होगी छुट्टी! Elon Musk ने लॉन्च किया X Chat, चैटिंग की कोई स्क्रीनशॉट भी नहीं ले पाएगा

WhatsApp और Arattai की होगी छुट्टी! Elon Musk ने लॉन्च किया X Chat, चैटिंग की कोई स्क्रीनशॉट भी नहीं ले पाएगा

Elon Musk लंबे समय से X को एक सेफ और मल्टी-परपस कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म में बदलने की कोशिश कर रहे थे. अब कंपनी ने X Chat नाम का नया मैसेजिंग सिस्टम लॉन्च किया है. इसे WhatsApp और Arattai जैसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स के एक प्राइवेसी-फोक्स्ड ऑप्शन के रूप में पेश किया गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Musk का दावा है कि X अब एक पूरी नई कम्युनिकेशन स्टैक पेश कर रहा है. जिसमें एन्क्रिप्टेड मैसेज, ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल और फाइल ट्रांसफर शामिल हैं.

X Chat का पूरा फोकस प्राइवेसी

X Chat का मुख्य फोकस सुरक्षा और प्राइवेसी है. प्लेटफॉर्म पर भेजे गए सभी मैसेज एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड होंगे, जिसमें फोटो, वीडियो और अन्य फाइलें भी शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि अब ग्रुप चैट्स और मीडिया भी इन्क्रिप्टेड होंगे. हालांकि, कुछ मेटाडेटा जैसे रेसिपेंट की जानकारी इन्क्रिप्शन से बाहर रहेगा.

यूजर्स अपने मैसेज भेजने के बाद उन्हें एडिट या डिलीट कर सकते हैं. डिलीट किए गए मैसेज WhatsApp की तरह कोई नोट नहीं छोड़ेंगे. Disappearing मैसेज भी मौजूद हैं, जिनमें यूजर समय सेट कर सकता है कि मैसेज कब अपने आप हट जाए.

स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने का भी फीचर

X Chat में एक और महत्वपूर्ण प्राइवेसी फीचर स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग है. यूजर अपने चैट में स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति बंद कर सकता है और यदि कोई स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करता है, तो इसका नोटिफिकेशन भी भेजा जा सकेगा. X Chat पूरी तरह विज्ञापन-रहित है और कंपनी का दावा है कि यह यूजर डेटा को ट्रैक नहीं करता. यह प्राइवेसी-केंद्रित यूजर्स के लिए एक बड़ी सुविधा हो सकती है.

नया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म X के पुराने Direct Messages और X Chat दोनों को एक यूनिफाइड इनबॉक्स में लेकर आता है. इससे सभी मैसेज एक ही जगह दिखेंगे और यूजर को अलग-अलग इनबॉक्स मैनेज नहीं करना पड़ेगा.

कंपनी जल्द ही X Chat पर वॉयस मेमो भी जोड़ने की तैयारी में है. फिलहाल X Chat iOS और वेब वर्जन पर उपलब्ध है, जबकि Android वर्जन जल्द लॉन्च किया जाएगा. Elon Musk ने यह भी इशारा दिया है कि X Money भी जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे X को एक एवरीथिंग ऐप बनाने की दिशा में आगे ले जाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo