HIGHLIGHTS
जल्द ही रिलीज़ होगा UNदेखी 2
Abhay का तीसरा सीज़न जल्द होगा रिलीज़
बॉबी देओल की आश्रम का अगला पर भी है अपकमिंग
OTT पर अगर आप अपनी पसंदीदा वेब सीरीज़ (web series) के अगले पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं तो कुछ के राज़ आज हम खोलने जा रहे हैं। ढेरों वेब सीरीज़ व फिल्में नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video), ज़ी5 (Zee5), डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) आदि पर देखने के लिए उपलब्ध हैं। आज हम आपको कुछ के बारे में बता रहे हैं जिनके अगले पार्ट जल्द ही रिलीज़ हो सकते हैं।
Surveyअनदेखी 2 को 4 मार्च को सोनी-लिव (SonyLIV) पर रिलीज़ किया जाएगा। ट्रेलर में म्यांग चांग, नंदीश संधू और तेज सप्रू जैसे नए चेहरे नज़र आ रहे हैं। साथ ही हर्ष छाया और अंकुर राठी भी अहम रोल निभाते नज़र आएंगे।
Abhay ज़ी5 (Zee5) की पोपुलर क्राइम वेब सीरीज़ (crime web series) है जिसका तीसरा सीज़न जल्द ही आने वाला है। सीरीज़ में कुनाल खेमू के साथ दिव्या अग्रवाल और तनुज विरवानी भी नज़र आएंगे।
MX Player पर आई बॉबी देओल की वेब सीरीज़ Aashram को सभी ने पसंद किया है जिसके दो सीज़न आ चुके हैं और अब तीसरे का रिलीज़ होना चर्चा में है। अगले सीज़न में सीरीज़ की गुत्थियाँ सुलझेंगी।