ये है Nike अब तक का सबसे बढ़िया और आकर्षक सनग्लासेस

HIGHLIGHTS

यह सनग्लासेस खास तौर पे एथलीट्स के लिए बनाई गई है.

ये है Nike अब तक का सबसे बढ़िया और आकर्षक सनग्लासेस

The Rio Olympics 2016 शुरु हो गई है. इसलिए  इसमें सहभाग लेने वाले एथलीट्स के लिए क्या क्या नई टेक्नोलोजीकल चीजें बनाई जा रही है, इस पर हमारा विशेष ध्यान है. Olympics 2016 में ये उत्साह कायम रखते हुए Nike ने एक नया सनग्लासेस लाँच किया है, जिसका नाम है Nike Wing. इसकी कीमत है 1200 डॉलर. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

 


 

ये है Nike Wing सनग्लासेस, जिसमें एक कर्व्ह्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जो आपके ऑखों कों पूरी तरह से कव्हर कर लेता है. इसमें से सारे हिंजेस हटाकर इसको पूरा का पूरा एकही ग्लास में बनाया गया है. इस ग्लास में सिर के पिछले हिस्से के लिए सिलिकॉन स्ट्रैप का इस्तेमाल किया है. इसकी वजह से नॉर्मल सनग्लासेस से एथलीट्स जो तकलीफें उठानी पड़ती है, वो दूर हो जाएगी. और इससे एथलीट्स को एक बेहतरीन अनुभव मिलेगा. 
 


 

इस सनग्लासेस की आकर्षक डिझाईन की वजह से एथलीट्स को दौड़ते वक्त ग्लासेस नीचे गिर जाएगी या फिर टूट जाएगी, इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं. यह आपको थोड़ा नॉर्मल गॉगल्स के जैसा दिखेगा, लेकिन उसमें बहूत कम गॉगल्स मिलेंग जिसका वज़न केवल 26 ग्राम होगा. 

इसे भी देखें:  हिन्दी HP Elitebook Folio Hindi Review Video

साथ ही इस Nike Wing को वेटिंलेटेड ब्रो बार दिया है, जिसकी वजह से लेन्स धुंदली नहीं हो पाएगी. एथलीट्स को दौड़ते वक्त अच्छा अनुभव देना ही Nike Wing का उद्देश्य है. ये दिखने में बहूत ही बढ़िया और हल्का है, जिसकी वजह से यह खुद में ही बहूत खास है. 

इसे भी देखें: सैमसंग Z2 टीज़ेन भारत में लॉन्च होगा Rs. 4,499 में: रिपोर्ट्स
इसे भी देखें: अल्काटेल स्ट्रीक स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत Rs. 2000

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo