पड़ोसी देश में आ गया Elon Musk का Starlink इंटरनेट, लेकिन कीमत कर सकती है निराश, भारत में कहां अटक गया मामला?

पड़ोसी देश में आ गया Elon Musk का Starlink इंटरनेट, लेकिन कीमत कर सकती है निराश, भारत में कहां अटक गया मामला?

Starlink सैटेलाइट इंटरनेट अब भारत के पड़ोसी देश भूटान में उपलब्ध हो गया है. दिसंबर 2024 से ही देश में सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी आ गई है. लेकिन, अब Elon Musk के SpaceX ने अब आधिकारिक तौर पर भूटान में Starlink सर्विस की उपलब्धता को कन्फर्म कर दिया है. इससे दूरदराज के इलाकों में भी यूजर्स हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट का फायदा ले रहे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हालांकि, भारत में इसको अभी सरकारी मंजूरी मिलने का इंतजार है. जिसकी वजह से भारत में इसका रोलआउट नहीं हो पाया है. भूटान में Starlink ने दो प्राइमरी प्लान के साथ अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च की है. जिसकी कीमत लगभग 3000 रुपये प्रतिमाह से शुरू होती है. इस प्लान के साथ 23 एमबीपीएस से 100 एमबीपीएस तक की स्पीड यूजर्स को मिलती है.

Starlink का दूसरा प्लान 25 एमबीपीएस से 110 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ आता है. इसको कंपनी ने स्टैंडर्ड रेजिडेंशियल प्लान नाम दिया है. इसकी कीमत लगभग 4200 रुपये प्रति माह रखी गई है. इन प्लान के साथ यूजर्स अनलिमिटेड डेटा का फायदा ले सकते हैं. इस सर्विस की कीमत आपको ज्यादा लग सकती है.

यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!

लेकिन, सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का मकसद दूरदराज और कम इंटरनेट सर्विस मिलने वाले क्षेत्र में यूजर्स को इंटरनेट उपलब्ध करवाना है. जहां पर फाइबर इंटरनेट या सेलुलर नेटवर्क या तो ना के बराबर हैं या उपलब्ध नहीं हैं. आपको बता दें कि Starlink काफी तेजी से दुनियाभर में अपनी सर्विस का विस्तार कर रहा है.

फिलहाल Starlink की सर्विस 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध हैं. कंपनी अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, जापान और दूसरे देशों में अपनी सर्विस को देती है. भूटान हाल ही में इस लिस्ट में शामिल हुआ है. इससे यह Starlink को एक्सेस करने वाले कुछ दक्षिण एशियाई देशों में से एक बन गया है. आने वाले समय में इसको बांग्लादेश, पाकिस्तान और म्यांमार जैसे देशों में जल्द उपलब्ध करवाए जाने की उम्मीद है.

Starlink की बढ़ती उपलब्धता और पड़ोसी देश भूटान में इसके ऑफिशियल लॉन्च के साथ, भारत में भी इस सर्विस की मांग बढ़ रही है. हालांकि, कंपनी ने नियामक बाधाओं के कारण अभी तक देश में अपनी सैटेलाइट सर्विस लॉन्च नहीं किया है. भारत सरकार ने सुरक्षा हवाला का कारण देते हुए इसको अभी तक मंजूरी नहीं दी है. हालांकि, कंपनी भारत सरकार की सभी शर्तों के लिए तैयार हो गई है तो आने वाले समय में जल्द इसे देश में भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है बड़ा एस्टेरॉयड, टकराने की संभावना हुई दोगुनी, मचा सकता है भारी तबाही

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo