स्कैमर्स की नई जाल..अब AI से वीडियो बनाकर कर रहे हैं स्कैम, फेसबुक पर महिला ने गंवा दिए लगभग 11 लाख, ऐसे रहें सावधान!

स्कैमर्स की नई जाल..अब AI से वीडियो बनाकर कर रहे हैं स्कैम, फेसबुक पर महिला ने गंवा दिए लगभग 11 लाख, ऐसे रहें सावधान!

Online Scam की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. स्कैमर्स नए-नए तरीकों से लोगों को ऑनलाइन स्कैम का शिकार बनाते हैं. अब स्कैमर्स इसमें भी एक कदम आगे बढ़ रहे हैं. नई रिपोर्ट के अनुसार, AI का इस्तेमाल करके एक महिला के साथ स्कैम किया गया है. इस स्कैम से महिला को लगभग 11 लाख रुपये का नुकसान हुआ.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

रिपोर्ट के अनुसार, एक अर्जेंटीना की महिला को AI-जनरेटेड डीपफेक वीडियो के जरिए George Clooney के फर्जी अकाउंट से ठग लिया गया. जिसके चलते उसने 10,000 पाउंड (लगभग 11.3 लाख रुपये) गंवा दिए.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैमर्स ने Facebook पर एक Verified जैसा दिखने वाला अकाउंट बनाया, जो क्लूनी का होने का दावा करता था. छह हफ्तों तक रोजाना बातचीत और डीपफेक वीडियो के जरिए स्कैमर्स ने महिला का भरोसा जीता और पैसे ऐंठ लिए.

महिला ने Facebook पर जॉर्ज क्लूनी के नाम से एक अकाउंट देखा और उसे फॉलो किया. इसके तुरंत बाद उसे एक मैसेज मिला, जिसमें पूछा गया कि क्या उसके पास फैन्स क्लब कार्ड है. स्कैमर्स ने AI-जनरेटेड डीपफेक वीडियो भेजे, जिनमें क्लूनी की तरह दिखने वाला चेहरा बोलता, पलकें झपकाता और मुंह हिलाता नजर आया.

एक वीडियो में फर्जी क्लूनी कहता है, “हाय, तुम ठीक हो ना? मेरे सपोर्ट के लिए थैंक्यू. मैं तुम्हें सब लौटाऊंगा, आई लव यू.” स्कैमर्स ने दावा किया कि क्लूनी अपनी पत्नी Amal Clooney से तलाक लेना चाहते हैं और इसके लिए पैसे चाहिए. उन्होंने यह भी वादा किया कि बदले में वह महिला को नौकरी दिलवाएंगे.

स्कैमर्स ने महिला को फैन्स क्लब कार्ड के लिए पैसे भेजने को कहा. महिला ने बताया, “उन्होंने कहा कि कार्ड के लिए पैसे चाहिए फिर और पैसे मांगे और बाद में महिला से कहा गया कि कार्ड एक्टिवेट करने के लिए भी पैसे चाहिए.”

स्कैम में भेज दिए 10,000 पाउंड

उसने Mercado Libre से Apple Cards खरीदकर पैसे ट्रांसफर किए, लेकिन हर बार स्कैमर्स नया बहाना बनाते. इस तरह उसने कुल 10,000 पाउंड भेज दिए, यह सोचकर कि यह सब सच है. उसे शक तब हुआ जब उसने 15,000 डॉलर (लगभग 12.5 लाख रुपये) का नुकसान गिना. उसने तुरंत FBI को शिकायत की. Infobae के मुताबिक, महिला ने महीनों तक यह बात किसी से नहीं बताई क्योंकि उसे लगता था कि यह क्लूनी से असली बातचीत है.

यह पहला ऐसा मामला नहीं है. जनवरी 2025 में, एक फ्रांसीसी महिला को AI-Generated Brad Pitt के स्कैम ने ठगा, जिसके चलते उसने 697,000 पाउंड (लगभग 7.9 करोड़ रुपये) गंवा दिए. स्कैमर ने Brad Pitt की फर्जी तस्वीरें और मैसेज भेजकर दावा किया कि उसे कैंसर ट्रीटमेंट के लिए पैसे चाहिए. Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार, स्कैमर ने फ्रांसीसी महिला को Instagram पर Pitt की मां के फर्जी अकाउंट से संपर्क किया और फिर Pitt के नाम से बात शुरू की. CBC News ने बताया कि Deepfake तकनीक अब इतनी एडवांस हो चुकी है कि फर्जी वीडियो को असली से अलग करना मुश्किल है.

डीपफेक स्कैम से बचने के लिए बरतें सावधानियां

डीपफेक स्कैम से बचने के लिए कुछ जरूरी सावधानियां बरतने की जरूरत है. Facebook, Instagram या WhatsApp पर अनजान अकाउंट्स से आए मैसेज पर भरोसा न करें, भले ही वे Verified दिखें. Deepfake Videos में चेहरा असली लग सकता है, लेकिन अगर कोई सेलिब्रिटी आपसे पैसे मांग रहा है तो यह स्कैम है. आप वीडियो कॉल करने की मांग कर सकते हैं क्योंकि स्कैमर्स अक्सर कॉल्स से बचते हैं. अपने बैंक अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) और ट्रांजैक्शन अलर्ट्स को जरूर एक्टिवेट रखें.

अगर आपको कोई मैसेज या वीडियो शक भरा लगे तो तुरंत अपने दोस्तों या परिवार से सलाह लें. सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग्स को सख्त करें और अनजान लोगों को अपनी डिटेल्स न दें. यह मामला दिखाता है कि टेक्नोलॉजी जितनी मददगार है उतनी ही सावधानी की भी जरूरत है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के दो धांसू AI फीचर्स, बिना मैसेज पूरा पढ़ें मिल जाएगी सारी जानकारी, वॉलपेपर बनाने की भी मिलेगी सुविधा

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo