Galaxy Unpacked 2025: Galaxy S25 सीरीज से लेकर Moohan XR headset तक, इवेंट में हो सकती हैं ये बड़ी घोषणाएं
बेहद प्रत्याशित Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट आज रात होने वाला है।
Galaxy S25 series के अलावा कुछ ऐसे सरप्राइज़ भी हैं जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं।
इस इवेंट के दौरान सबसे रोमांचक घोषणाओं में से एक सैमसंग का प्रोजेक्ट Moohan, एक एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) हेडसेट, हो सकता है।
Samsung के फैंस का इंतज़ार आखिरकार आज खत्म होने जा रहा है। बेहद प्रत्याशित Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट आज रात होने वाला है, और टेक के शौकीन उत्साह से भरे हुए हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि स्पॉटलाइट तो Galaxy S25 series पर ही रहने वाली है, लेकिन कुछ ऐसे सरप्राइज़ भी हैं जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन सभी चीजों पर जिनकी इस साल के इवेंट में घोषणा होने की उम्मीद है।
SurveySamsung Galaxy Unpacked 2025 में क्या-क्या घोषणाएं होंगी?
Samsung Galaxy S25 series
आज के इवेंट में गैलेक्सी S25 सीरीज द्वारा सेंटर स्टेज लेने की उम्मीद है, जिसमें तीन मॉडल्स: Galaxy S25, Galaxy S25 Plus, और Galaxy S25 Ultra सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहेंगे। वैसे तो इस सीरीज के तहत एक नए संभावित Galaxy S25 Slim को लेकर भी अफवाहें आ रही हैं, लेकिन यह अब तक साफ नहीं है कि इस मॉडल को पेश किया जाएगा या नहीं।
गैलक्सी S25 अल्ट्रा स्मार्टफोन राउंडेड कॉर्नर्स के साथ एक फ्लैट-फ्रेम डिजाइन में आने की उम्मीद है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर से लैस हो सकता है। अल्ट्रा मॉडल का सबसे खास फीचर इसका कैमरा होने की उम्मीद है। अफवाहों के अनुसार इसमें एक 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर (Samsung JN3) मिल सकता है, जो वर्तमान के 12MP सेंसर की जगह लेगा।
यह भी पढ़ें: Jio के इन तीन प्लांस ने काट रखा है गर्दा, एक-एक के बेनेफिट मचा रहे तहलका, इन यूजर्स के लिए हैं सॉलिड ऑप्शंस
Galaxy S25 और S25 Plus के डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिनमें ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले और ज्यादा पतले बेज़ल्स शामिल होंगे। ये स्मार्टफोन्स भी स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर्स से लैस होंगे।
One UI 7
Galaxy S25 सीरीज के साथ-साथ सैमसंग द्वारा One UI 7 को भी पेश करने की उम्मीद है, जो Android 15 पर आधारित होगा। उम्मीद है कि यह लाइनअप एक फ्रेश डिजाइन, एन्हांस्ड प्राइवेसी कंट्रोल्स और अन्य गैलेक्सी AI फीचर्स लेकर आएगा। जबकि गैलेक्सी S25 सीरीज के कुछ फीचर्स को पहले ही प्रीव्यू किया जा चुका है, लेकिन पूरा रोलआउट इसके लॉन्च के साथ ही आएगा।
Project Moohan: Samsung’s XR headset
इस इवेंट के दौरान सबसे रोमांचक घोषणाओं में से एक सैमसंग का प्रोजेक्ट Moohan, एक एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) हेडसेट, हो सकता है। इसे गूगल और क्वालकॉम के साथ साझेदारी में बनाया गया है। गूगल के एंड्रॉइड XR प्लेटफॉर्म से लैस इस हेडसेट में एडवांस्ड डिस्प्ले, पास-थ्रू केपेबिलिटीज़ और मल्टी-मोडल इनपुट्स मिलने की उम्मीद है। यूजर्स इसमें गूगल मैप्स, यूट्यूब और Gemini के AI-पावर्ड असिस्टेंट का अनुभव कर सकेंगे।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile