Samsung के नए ईयरबड्स Galaxy Buds Core लॉन्च, कीमत पहली बार 5000 रुपये से भी कम, मिलेंगे AI और प्रीमियम फीचर्स
Samsung ने अपने अब तक के सबसे किफायती वायरलेस ईयरबड्स ‘Galaxy Buds Core’ को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी के Galaxy Buds FE से एक पायदान नीचे रखे गए हैं, लेकिन फीचर्स के मामले में कई जरूरी तकनीकों से लैस हैं. खास बात है कि इसके साथ आपको AI फीचर्स भी देखने को मिलते हैं.
SurveySamsung Galaxy Buds Core की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. इन बड्स को को Galaxy A26, Galaxy A36 या Galaxy A56 के साथ खरीदने वालों को एक्स्ट्रा 1000 रुपये का डिस्काउंट पेयर-अप ऑफर के तहत दिया जाएगा. Galaxy Buds Core को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Galaxy Buds Core की बिक्री भारत में 27 जून से शुरू होगी. Samsung के अनुसार, इसकी बिक्री 27 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसको आप सैमसंग की वेबसाइट, Amazon और सेलेक्ट रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसको आप 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं.
Galaxy Buds Core के फीचर्स
ये बड्स ब्लूटूथ 5.4 पर चलते हैं और AAC और Samsung Seamless Codec (SSC) जैसे हाई-क्वालिटी ऑडियो कोडेक्स को सपोर्ट करते हैं. सैमसंग का दावा है कि इनमें कॉल क्वॉलिटी बेस्ट-इन-क्लास है.
डिजाइन के लिहाज से Galaxy Buds Core काफी हद तक Galaxy Buds FE जैसे ही दिखते हैं. चार्जिंग केस सैमसंग के पुराने बड्स के डिजाइन जैसा है, जिसमें USB Type-C पोर्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. IP54 की रेटिंग के साथ ये बड्स धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित हैं, यानी हल्की बारिश या जिम वर्कआउट के दौरान भी इस्तेमाल में रह सकते हैं.
सैमसंग का कहना है कि Galaxy Buds Core की बैटरी परफॉर्मेंस काफी प्रभावशाली है. एक बार फुल चार्ज पर, जब ANC बंद हो तब ये बड्स 35 घंटे तक चल सकते हैं (चार्जिंग केस समेत). वहीं अगर ANC ऑन किया जाए तो बैटरी लाइफ 20 घंटे तक रहती है, जो इस प्राइस रेंज में एक बड़ी बात मानी जाएगी. बड्स खुद एक बार चार्ज होने पर लगभग 6-7 घंटे तक चल सकते हैं और केस के साथ यह टोटल समय बढ़कर 20 या 35 घंटे तक पहुंच जाता है.
Galaxy AI से मिलती है खास सुविधा
Galaxy Buds Core में Samsung की Galaxy AI टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है. यह फीचर आपको कॉल के दौरान रियल-टाइम वॉयस ट्रांसक्रिप्शन करने में मदद करता है, यानी कॉल पर बोली जा रही बातें टेक्स्ट में कन्वर्ट हो सकती हैं. इसके साथ ही Interpreter Mode जैसी सुविधा भी शामिल है, जो ट्रैवलर्स या इंटरनेशनल कम्युनिकेशन करने वालों के लिए बेहद उपयोगी हो सकती है. इस फीचर की मदद से आप किसी अन्य भाषा में हो रही बातचीत को रियल टाइम में अपनी भाषा में सुन या पढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: चोरी या खो गया मोबाइल? IMEI नंबर से ऐसे मिलेगा वापस, बस इस सरकारी पोर्टल पर जाकर कर दें रजिस्टर
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile