रीफर्बिश्ड स्मार्टफोंस पर मिल रहे हैं खास ऑफर्स
By
Aafreen Chaudhary |
Updated on 22-Nov-2017
HIGHLIGHTS
डिजिट के कूपन का इस्तेमाल कर के Rs. 3500 तक रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं. यह कूपन 10 दिसम्बर तक मान्य रहेगा.
Ebay.in पर आप कई रीफर्बिश्ड स्मार्टफोंस खरीद सकते हैं. आज हम आपको रीफर्बिश्ड स्मार्टफोंस की जानकारी दे रहे हैं. रीफर्बिश्ड स्मार्टफोंस वे स्मार्टफोंस होते हैं जिन्हें किसी कारण से सेलर या मैन्युफैक्चरर को वापिस कर दिया जाता है और इन प्रोडक्ट्स की जाँच कर के दुबारा से सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाता है. आप डिजिट के इस DIGITREFB8 कूपन का इस्तेमाल कर के 8% तक की छूट भी पा सकते हैं. इस कूपन का इस्तेमाल कर के आप Rs. 3500 तक रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं. यह कूपन 10 दिसम्बर तक मान्य रहेगा.
Survey✅ Thank you for completing the survey!
Lenovo A6000 स्मार्टफोन की कीमत Rs. 3,899 है. यह डिवाइस 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है.
नोट: इन डिवाइसेज़ की कीमत साईट पर आपको कुछ अलग मिल सकती है क्योंकि वहाँ सेलर्स कीमतों को बदल भी सकते हैं.






