क्या भारत बनेगा दुनिया का AI सुपर पावर? राजीव चंद्रशेखर की ET NOW बिजनेस कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025 में बड़ी भविष्यवाणी

क्या भारत बनेगा दुनिया का AI सुपर पावर? राजीव चंद्रशेखर की ET NOW बिजनेस कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025 में बड़ी भविष्यवाणी

अभी AI को लेकर काफी बातचीत चल रही है. लेकिन भारत कहीं से भी इस रेस में पीछे नहीं है. ET NOW बिजनेस कॉन्क्लेव में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने AI को लेकर काफी साफ तरीके से अपनी बात रखी. पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा भारत आने वाले सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रेस में लीड करेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत में जल्द ही अमेरिका और चीन को AI रेस में पीछे छोड़ने की क्षमता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

टेक्नोलॉजी की दुनिया में मुख्य ट्रेंड्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डीपसीक मोमेंट शामिल हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “AI टेक दुनिया का भविष्य है और जाहिर तौर पर ये डिजिटल दुनिया को आकार देगा.”

उन्होंने कहा कि AI का दखल सिर्फ डिजिटल दुनिया को आकार नहीं दे रहा, बल्कि हर सेक्टर- डिजिटल इकॉनमी, पब्लिक हेल्थ सेक्टर और बाकी सभी को प्रभावित कर रहा है. “AI हर सेक्टर को ट्रांसफॉर्म कर रहा है और ये अलग-अलग इंडस्ट्रीज की सर्विसेज को बेहतर करने और नए प्रोडक्ट्स बनाने में मदद करेगा.”

यह भी पढ़ें: JioCoin की कितनी है कीमत? जानें आप कैसे कमा सकते हैं पैसे, मुकेश अंबानी का मास्टर प्लान है तैयार!

उनसे पूछा गया कि क्या AI के दुरुपयोग को रोकने के लिए कानून की जरूरत है? इसपर जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “हमें AI के दुरुपयोग से निपटने के लिए अपने कानून को अपडेट करने की जरूरत है.” क्या AI पर भरोसा करके चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जा सकता है? इस प्रश्न पर मंत्री ने हां में जवाब देते हुए कहा, “AI का इस्तेमाल चुनावी नतीजों की भविष्यवाणी के लिए किया जा सकता है, लेकिन किसी देश की राजनीति के लिए नहीं.”

ETNow.in बिजनेस कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025

ETNow.in बिजनेस कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025 एक प्रतिष्ठित इवेंट है. जो विजनरी लीडर्स, पॉलिसीमेकर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को एक साथ लाता है ताकि भारत की ट्रांसफॉर्मेटिव ग्रोथ जर्नी पर चर्चा हो सके. इसमें डेटा-ड्रिवन इनसाइट्स, स्ट्रैटेजिक प्लानिंग और इनोवेटिव सॉल्यूशंस का इस्तेमाल करके भारत @2030 के लक्ष्य की ओर समावेशी इकनॉमिक डेवलपमेंट को बढ़ावा देने पर फोकस है.

आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल के. टी. परनाइक और पूर्व केंद्रीय मंत्री व टेक इन्वेस्टर राजीव चंद्रशेखर इस इवेंट के गेस्ट ऑफ ऑनर हैं. ETNow.in बिजनेस कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स 2025 में रियल एस्टेट, सर्विस, एजुकेशन, BFSI, हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल सेक्टर्स के बड़े नाम शामिल हैं. यहां पर तेज ग्रोथ के लिए जरूरी समावेशी सुधारों और ‘भारत की इकनॉमिक ट्रैजेक्टरी को तेज करने की रोडमैप’ पर चर्चा करते हैं.

यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo