ना फोटोकॉपी, ना कार्ड..Aadhaar को साथ रखने का झंझट खत्म, Face ID के साथ मोदी सरकार ने लॉन्च किया नया ऐप, जानें

ना फोटोकॉपी, ना कार्ड..Aadhaar को साथ रखने का झंझट खत्म, Face ID के साथ मोदी सरकार ने लॉन्च किया नया ऐप, जानें

मोदी सरकार ने Aadhaar को लेकर नया कदम उठाया है. भारत सरकार का यह कदम डिजिटल दुनिया में गेम-चेंजर साबित हो सकता है. सरकार ने एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है. नए Aadhaar मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग के साथ अब फिजिकल कार्ड या फोटोकॉपी साथ रखने की टेंशन खत्म हो गई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस ऐप को यूनियन IT मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw ने लॉन्च किया. उन्होंने इसे आधार को सुरक्षित, आसान और यूजर-कंट्रोल्ड बनाने की दिशा में बड़ी छलांग बताया. आइए आपको नए लॉन्च हुए Aadhaar ऐप के बारे में सारी डिटेल्स बताते हैं.

Face ID और QR कोड: वेरिफिकेशन का नया तरीका

इस ऐप का सबसे शानदार फीचर है Face ID ऑथेंटिकेशन. इससे सुरक्षा भी टॉप क्लास मिलेगी और सुविधा भी. अब आधार को डिजिटली वेरिफाई करने के लिए बस एक QR कोड स्कैन करना होगा. यह ऐसा ही है जैसे UPI से पेमेंट करते हैं. Ashwini Vaishnaw ने X पर एक वीडियो में कहा, “आधार वेरिफिकेशन अब UPI पेमेंट जितना आसान हो गया है.”

यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें

इसका मतलब आधार वेरिफिकेशन के लिए आपको केवल फोन निकालाना होगा. इससे बस आपको आधार को स्कैन करना होगा. यानी होटल, दुकान, एयरपोर्ट पर फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं है.

प्राइवेसी रहेगी बरकरार

यह ऐप डिजिटल वेरिफिकेशन को यूजर की सहमति से पूरा करता है, जिससे आपकी प्राइवेसी बरकरार रहती है. मंत्री जी ने कहा, “होटल रिसेप्शन, दुकानों, या ट्रैवल के दौरान आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं.” सरकार का दावा है कि इससे आपकी जेब हल्की और डेटा सेफ रहेगा.

इस ऐप को UIDAI के साथ कॉलेबैरेशन में बनाया गया है. ऐप में इंस्टैंट वेरिफिकेशन के लिए QR कोड दिया गया है. इसके अलावा ऑथेंटिकेशन के लिए रियल टाइम फेस आईडी दिया गया है. लॉन्च के दौरान वैष्णव ने बताया कि एक टैप के साथ यूजर्स केवल जरूरी डेटा को शेयर कर सकते हैं. इससे उन्हें पर्सनल जानकारी पर पूरा कंट्रोल मिलेगा. आपको बता दें कि यह नया आधार ऐप फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है.

यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo