एक ही बार में चार चार फोंस चार्ज करेगी Motorola की यह शानदार तकनीकी, देखें कैसे

एक ही बार में चार चार फोंस चार्ज करेगी Motorola की यह शानदार तकनीकी, देखें कैसे
HIGHLIGHTS

बिना फिजिकल कनेक्शन के चार्ज होंगे स्मार्टफोन

Motorola air charging पर मोटोरोला ने शुरू किया काम

जानें कैसे काम करेगी मोटोरोला की नई चार्जिंग तकनीक

Motorola ने 2021 की शुरुआत में एक ट्रू वायरलेस चार्जिंग तकनीक (true wireless charging) दिखाई थी जिसके लिए डिवाइस और चार्जर के बीच किसी भी फिजिकल कॉटैक्ट (physical contact) की ज़रूरत नहीं पड़ती है। अब Motorola (मोटोरोला) ने इसका अपडेटेड वर्जन पेश किया है। पहले मोटोरोला ने इस तकनीक का नाम मोटोरोला वन हाइपर (Motorola one hyper) दिया था। 2019 से अपने किसी बजट स्मार्टफोन से जुड़े नाम का उपयोग ब्रांड के लिए अजीब था इसलिए कंपनी ने नाम बदलकर मोटोरोला एयर चार्जिंग (Motorola air charging) रख दिया है। यह भी पढ़ें: Airtel ने लॉन्च किया शानदार प्लान, 15GB डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन महज 119 रुपये में, Jio की बज गई बैंड

Mi Air Charge की तरह काम करेगी  Motorola air charging

मोटोरोला की ट्रू वायरलेस चार्जिंग (Motorola true wireless charging) को न केवल एक नया नाम Xiaomi Mi Air Charge से मिलता है बल्कि काम भी बिल्कुल वैसा ही करता है। बता दें कि शाओमी का सोल्यूशन सिर्फ एक कॉन्सेप्ट था। यह भी पढ़ें: DSLR को भी पीछे छोड़ेगा Samsung का 576MP कैमरा, किस साल तक ला सकती है कंपनी इसे?

wireless charging

एक साथ चार्ज करेगा 4 डिवाइस

वेबो पर आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, मोटोरोला एयर चार्जिंग तकनीक (Motorola air charging) एक ही समय में अधिकतम 4 डिवाइस को चार्ज कर सकती है। यह 3m और 100° के दायरे में काम करता है। कंपनी का कहना है कि इसका सोल्युशन 1600 एंटेना का उपयोग करता है जो उपकरणों के लिए नियमित रूप से स्कैन करता है। नेटवर्क सेटअप एक स्वतंत्र चिपसेट और एल्गोरिदम की मदद से फर्म स्थिर चार्जिंग का दावा करती है। यह भी पढ़ें: बस कुछ घंटों में Realme लॉन्च करेगा अपने 5 नए डिवाइस, दो Phones, एक tablet के साथ पेश करेगा दो नए डिवाइस

कब लॉन्च हो सकती है मोटोरोला की ये नई चार्जिंग तकनीक

Motorola (मोटोरोला) का यह भी कहना है कि समाधान कागज़, चमड़े और इसी तरह की वस्तुओं के माध्यम से काम करता है। हालांकि सुरक्षा के लिए बायोलॉजिकल मोनिटरिंग टेक्नोलॉजी के माध्यम से मानव उपस्थिति का पता चलने पर चार्जिंग बंद हो जाती है। मोटोरोला ने अभी इसके आधिकारिक लॉन्च के बारे में कुछ नहीं कहा है। खास बात यह है कि इसमें इस तकनीक के लिए ज़िम्मेदार कंपनी GuRu Wireless, Inc. का भी जिक्र नहीं है लेकिन जानकारों की मानें तो Motorola (मोटोरोला) जल्द ही इसको लॉन्च करेगा। यह भी पढ़ें: BSNL ने जारी किया अलर्ट! SIM Blocking और KYC Verification को लेकर बड़ी जानकारी

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo