Meta का नया हाई-टेक चश्मा, लेंस में ही दिखेंगे WhatsApp मैसेज और वीडियो कॉल, इशारों से होगा कंट्रोल, इतनी है कीमत
साइंस फिक्शन फिल्मों की तरह, हमारी आंखों के सामने ही सारी जानकारी दिखाने वाला चश्मा अब हकीकत बनने के और करीब आ गया है. Mark Zuckerberg की कंपनी Meta ने Ray-Ban के साथ मिलकर अपनी नई AI पावर्ड स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च कर दी हैं, जिनकी सबसे बड़ी खासियत है लेंस के अंदर छिपा एक छोटा सा डिस्प्ले.
Surveyयह आपको वर्चुअल दुनिया में नहीं ले जाता, बल्कि असली दुनिया में रहते हुए ही आपके फोन के सारे काम कर देता है. इसके साथ ही एक ऐसा रिस्टबैंड भी लॉन्च हुआ है, जिससे आप सिर्फ उंगलियों के इशारे से इस चश्मे को कंट्रोल कर पाएंगे.
नए Meta Ray-Ban Displays आपको एक साइबोर्ग जैसा दिखाने के लिए नहीं बने हैं. इसके बजाय, उन्हें एक स्टाइलिश चश्मे की तरह दिखने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन बैकग्राउंड में Meta का AI चुपचाप काम करता रहता है. आइडिया सरल है, अपने फोन पर लगातार नीचे देखने के बजाय, आप मैसेज, फोटो, नेविगेशन, और बहुत कुछ के साथ इंटरेक्ट कर सकते हैं, वह भी असली दुनिया के साथ आई कॉन्टैक्ट बनाए रखते हुए.
Meta Ray-Ban Display: अब चश्मे में दिखेगा सबकुछ
तो क्या है यह नया Meta Ray-Ban Display? सोचिए, आप एक स्टाइलिश Ray-Ban चश्मा पहने हुए हैं, जो देखने में बिल्कुल नॉर्मल लगता है. लेकिन जैसे ही आपको WhatsApp पर कोई मैसेज आता है, वह आपकी आंखों के सामने हवा में तैरता हुआ दिखाई देता है. यही है इन नए ग्लासेज का जादू. लेंस के ऊपरी दाएं कोने में एक छोटा सा डिस्प्ले छिपा है, जिसे सिर्फ आप ही देख सकते हैं. इसके कुछ खास फीचर्स हैं:
विजुअल्स के साथ Meta AI: अब AI आपको सिर्फ बताएगा नहीं, दिखाएगा भी. रेसिपी हो या कोई और काम, सारे स्टेप्स आपकी आंखों के सामने होंगे.
मैसेजिंग और वीडियो कॉल्स: फोन निकाले बिना WhatsApp के नोटिफिकेशन देखें और वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं, और दोस्तों को दिखा सकते हैं कि आप क्या देख रहे हैं.
लाइव ट्रांसलेशन और कैप्शन: अब किसी भी भाषा में हो रही बातचीत को लाइव कैप्शन के साथ अपनी आंखों के सामने देखें और समझें.
नेविगेशन: रास्ते में भटकने का डर खत्म! मैप्स के डायरेक्शन्स सीधे आपके चश्मे में दिखाई देंगे.
Meta Ray-Ban Displays 30 सितंबर को अमेरिकी स्टोर्स में 799 डॉलर (लगभग 70,279 रुपये) की कीमत के साथ उपलब्ध होंगे.
Meta Neural Band: इशारों पर नाचेगी टेक्नोलॉजी
इन ग्लासेज को कंट्रोल करने का तरीका तो और भी फ्यूचरिस्टिक है. Meta ने एक Neural Band नाम का रिस्टबैंड लॉन्च किया है. यह आपकी कलाई पर बंधा होता है और आपकी उंगलियों की मांसपेशियों में होने वाली हल्की-सी हरकत को भी पकड़ लेता है.
इसका मतलब है कि आप सिर्फ अपनी उंगलियों को हल्का-सा हिलाकर चश्मे में स्क्रॉल या क्लिक कर सकते हैं! प्राइवेसी के लिए, आपका सारा डेटा बैंड पर ही प्रोसेस होता है. और हां, इसे बनाने में उसी Vectran मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है जो NASA ने अपने मार्स रोवर में किया था!
सस्ता ऑप्शन
जो लोग इतना खर्च करने के लिए तैयार नहीं हैं, उनके लिए Meta ने 379 डॉलर (लगभग 33,336 रुपये) में Ray-Ban Meta Gen 2 भी पेश किया. यह बिना डिस्प्ले वाला अपग्रेडेड वर्जन है जिसमें बेहतर बैटरी और कैमरा है. हालांकि, लाइव डेमो के दौरान कुछ गड़बड़ियां भी हुईं. जब Zuckerberg ने AI से कुकिंग डायरेक्शन दिखाने की कोशिश की, तो असिस्टेंट ने बकवास जवाब दिया. बाद में एक वीडियो कॉल डेमो के दौरान, एक्सेप्ट बटन डिस्प्ले पर दिखाई ही नहीं दिया.
यह भी पढ़ें: अगर आती है अच्छी हिंदी तो Mark Zuckerberg दे रहे जॉब ऑफर, Meta देगा 5 हजार रुपये प्रति घंटा, करना होगा ये काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile