कर लें तैयारी! सिर्फ 21 रुपये में मिलेंगे तगड़े वाले ईयरबड्स, इतने बजे से शुरू होगी सेल, अभी नोट कर लें टाइम और डेट

कर लें तैयारी! सिर्फ 21 रुपये में मिलेंगे तगड़े वाले ईयरबड्स, इतने बजे से शुरू होगी सेल, अभी नोट कर लें टाइम और डेट

क्या आप यकीन करेंगे कि आपको एक प्रीमियम TWS ईयरबड्स सिर्फ 21 रुपये में मिल सकते हैं? जी हां, यह कोई मजाक नहीं है. इस दिवाली, लावा (Lava) के ऑडियो ब्रांड प्रोबड्स (Probuds) कुछ ऐसा ही अविश्वसनीय ऑफर लेकर आया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

21 अक्टूबर को होने वाली एक मेगा फ्लैश सेल में, पहले 100 ग्राहक Probuds Aria 911 ईयरबड्स को सिर्फ 21 रुपये में खरीद पाएंगे. सिर्फ इतना ही नहीं, कंपनी ‘पसंद नहीं तो पैसे वापस’ की 30-दिन की गारंटी भी दे रही है, जिससे आपकी खरीदारी पूरी तरह से रिस्क-फ्री हो जाएगी. आइए, प्रोबड्स की इस ‘दिवाली जीरो-रिस्क मुहूर्त सेल’ के बारे में विस्तार से जानते हैं.

21 रुपये वाली फ्लैश सेल: मौका हाथ से न जाए!

प्रोबड्स ने “दिवाली जीरो-रिस्क मुहूर्त सेल” नाम से एक विशेष दिवाली अभियान की घोषणा की है. यह सेल 21 अक्टूबर को दोपहर 1:15 बजे (IST) शुरू होगी, जो मुहूर्त ट्रेडिंग दिवस के साथ मेल खाती है. इस सेल में, Probuds Aria 911 को 21 रुपये की एक्सक्लूसिव कीमत पर खरीदने का एक सीमित समय का अवसर मिलेगा.

लेकिन इसमें एक शर्त है – ब्रांड का कहना है कि फ्लैश सेल के दौरान “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर केवल 100 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी. तो, अगर आप इस डील का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको बहुत तेज होना होगा. ये ईयरबड्स Amazon India और lavamobiles.com पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे.

30-दिन का ‘मनी बैक चैलेंज’: पसंद नहीं तो पैसे वापस

अब बात करते हैं उस ऑफर की जो इस सेल को सबसे अलग बनाता है – 30-दिन का ट्रायल प्रोग्राम. यह एक तरह का ‘मनी बैक चैलेंज’ है, जिसके तहत खरीदार अपने चुने हुए प्रोडक्ट्स को एक महीने तक रोजमर्रा के उपयोग में अनुभव कर सकते हैं. अगर वे संतुष्ट नहीं हैं, तो वे डोरस्टेप रिटर्न शुरू कर सकते हैं और बिना किसी सवाल के पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.

कंपनी के अनुसार, यह ‘मनी बैक चैलेंज’ वायर्ड ईयरफोन्स को छोड़कर सभी प्रोबड्स ऑडियो डिवाइसेज पर लागू होता है, और इसे ग्राहकों के लिए खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह से जीरो-रिस्क बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. आमतौर पर कंपनियां सिर्फ डिस्काउंट देती हैं, लेकिन 30-दिन का ‘नो-क्वेश्चन-आस्क्ड’ रिटर्न एक बहुत बड़ा और साहसिक कदम है.

जीतें फ्री ईयरबड्स! (मेगा दिवाली कॉन्टेस्ट)

सेल के साथ-साथ, प्रोबड्स एक ‘मेगा दिवाली कॉन्टेस्ट’ भी चला रहा है, जिसमें आप फ्री ईयरबड्स जीत सकते हैं. इसमें हिस्सा लेना बहुत आसान है.

  • मुहूर्त ट्रेडिंग बैनर का एक स्क्रीनशॉट लें.
  • इसे #ReturnWaliDiwali हैशटैग का उपयोग करके इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें.
  • @prozone_in ऑफिशियल अकाउंट को टैग करें.

यह कॉन्टेस्ट 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा, और विजेताओं की घोषणा 22 अक्टूबर को की जाएगी. इस कॉन्टेस्ट के माध्यम से कुल 110 विजेताओं का चयन किया जाएगा, जिसमें 100 प्रतिभागियों को Probuds E1 मिलेगा, जबकि पांच-पांच विजेताओं को Probuds Aria 911 और Probuds Wave 921 मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: बनराकस-बिनोद से भी ज्यादा दमदार हैं ये वेब-सीरीज, हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट, ये 5 शो जीत लेंगी दिल, IMDb पर फाड़ू रेटिंग

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo