ये है Jio का सबसे सस्ता प्लान! 23 दिन के लिए ऑफर करता है सबकुछ फ्री

ये है Jio का सबसे सस्ता प्लान! 23 दिन के लिए ऑफर करता है सबकुछ फ्री
HIGHLIGHTS

Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न लाभों के साथ कई प्रीपेड प्लान (Plan) पेश करता है

आज हम आपको JioPhone के कई प्लांस के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो अलग अलग लाभ प्रदान करते हैं

जियो का 75 रुपये वाला प्लान (Plan) 23 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। यह प्रतिदिन 100MB डेटा (Data) के साथ 200MB अतिरिक्त डेटा (Data) प्रदान करता है

Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न लाभों के साथ कई प्रीपेड प्लान (Plan) पेश करता है। कंपनी ने प्रीपेड प्लान्स को जरूरत के हिसाब से कई कैटेगरी में बांटा है। रेगुलर स्मार्टफोन यूजर्स के अलावा कंपनी JioPhone यूजर्स के लिए कई रीचार्ज (Recharge) भी ऑफर करती है। आज हम आपको JioPhone के कई प्लांस के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो अलग अलग लाभ प्रदान करते हैं, अब अगर आप JioPhone इस्तेमाल करते हैं जो इन दोनों आपको अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर बेहद सस्ते दाम में मिल रहा है, के कुछ बसत रिचार्ज (Recharge) प्लांस के बारे में बताने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: Motorola का यह स्मार्टफोन मिल रहा है केवल 10,999 रुपये में, Flipkart पर चल रही है सेल

JioPhone 75 रुपये का रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan)

जियो का प्लान (Plan) 23 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। यह प्रतिदिन 100MB डेटा (Data) के साथ 200MB अतिरिक्त डेटा (Data) प्रदान करता है। इस प्रकार कुल डेटा (Data) 2.5GB हो जाता है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling), 50 एसएमएस (SMS) और Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

JioPhone Recharge

JioPhone 91 रुपये का रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan)

91 रुपये का जियोफोन (JioPhone) रिचार्ज (Recharge) 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 100MB डेटा (Data) प्रदान करता है। 200MB अतिरिक्त डेटा (Data) भी है, जो कुल डेटा (Data) को 3GB बना देता है। साथ ही अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling), 50 एसएमएस (SMS) और Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100-मैक्स SoC के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace Racing Edition

JioPhone 125 रुपये का रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan)

यह रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) 23 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। इसमें प्रतिदिन 0.5GB डेटा (Data) मिलता है। इस प्रकार कुल डेटा (Data) 11.5GB हो जाता है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling), 300 एसएमएस (SMS) और Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

JioPhone 152 रुपये का रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan)

152 रुपये की कीमत वाला JioPhone रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) 28 दिनों के लिए प्रति दिन 0.5GB डेटा (Data) प्रदान करता है। इसका मतलब है कि आपको कुल 14GB डेटा (Data) मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling), 100 एसएमएस (SMS) के अलावा Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी आपको मिलता है। 

यह भी पढ़ें: 20 मई को Amazon Prime पर रिलीज़ होगी Acharya

JioPhone

JioPhone का 186 रुपये का रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan)

इस लिस्ट का आखिरी प्लान (Plan) 186 रुपये का है। इस प्लान (Plan) में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB डेटा (Data) की पेशकश की जाती है, जो आपको कुल 28GB डेटा (Data) देता है। यह अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस (Voice) कॉलिंग (Calling) और प्रति दिन 100 एसएमएस (SMS) के साथ Jio ऐप्स की मुफ्त सदस्यता प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: Vivo Y75 4G का भारतीय लॉन्च हुआ टीज़, ऑनलाइन सामने आए स्पेक्स

नोट: रिलायंस जियो के टॉप रिचार्ज प्लांस!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo