छोड़िए iPhone 17! Apple iPhone 18 को लेकर आ गई बड़ी खुशखबरी, सुनकर झूम उठेंगे फैन्स

छोड़िए iPhone 17! Apple iPhone 18 को लेकर आ गई बड़ी खुशखबरी, सुनकर झूम उठेंगे फैन्स

इस साल iPhone 17 सीरीज को कंपनी लॉन्च करने वाली है. लेकिन, अब iPhone 18 की कई डिटेल्स लीक हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार, Apple एक बड़े कैमरा अपग्रेड पर काम कर रहा है. इस कैमरा अपग्रेड से कंपनी सैमसंग को कड़ी टक्कर दे सकती है. आइए आपको पूरा बात बताते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Weibo पर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, Apple भविष्य के iPhone मॉडल्स के लिए 200-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर टेस्ट कर रहा है. डिजिटल चैट स्टेशन ने सेंसर या इसके निर्माता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन माना जा रहा है कि यह प्राइमरी रियर कैमरा के लिए होगा, जो Pro-लेवल iPhone में आएगा.

आपको बता दें कि Samsung ने 2023 में Galaxy S23 Ultra में 200MP कैमरा पेश किया. यह अपग्रेड S24 Ultra और S25 Ultra में भी है. Vivo X200 Pro (2025) में भी 200MP टेलीफोटो लेंस है. 200MP सेंसर से फोटोज में डिटेल, शार्पनेस, और पोस्ट-प्रोसेसिंग (जैसे क्रॉपिंग, हाई-रिजॉल्यूशन प्रिंट्स और 4x लॉसलेस जूम) में सुधार होगा.

iPhone 18 में हो सकता है 200MP कैमरा सेंसर

Apple ने iPhone 14 Pro और 15 Pro में 48MP मेन सेंसर पेश किया, जो पहले के 12MP से बड़ा अपग्रेड था. हालांकि, Apple नई तकनीक को जल्दी अपनाने से बचता है, जैसा कि iPhone Fold की देरी से दिखता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में आने वाले iPhone 17 Pro मॉडल्स में ऑल-48MP कैमरा सिस्टम होगा, यानी 200MP सेंसर अभी नहीं आएगा. 2026 में लॉन्च होने वाले iPhone 18 Pro में यह अपग्रेड देखने को मिल सकता है. हालांकि, कुछ लीक 2027 के iPhone 19 या 20वीं एनिवर्सरी iPhone की ओर भी इशारा करती हैं. हालांकि, यह अभी कन्फर्म नहीं है क्योंकि टेस्टिंग का मतलब प्रोडक्शन नहीं होता है.

आईफोन 18 में 200MP सेंसर से 8K वीडियो, बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस (पिक्सल बिनिंग के साथ), और ऑप्टिकल-क्वालिटी 3x जूम मिल सकता है. Samsung का Isocell HP3 सेंसर नोना-बिनिंग (9 पिक्सल्स को 1 में मर्ज) से इमेज क्वालिटी बढ़ाता है. हालांकि, छोटे सेंसर साइज के कारण लो-लाइट में नॉइज हो सकता है. Apple की कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी और Smart HDR इस कमी को पूरा कर सकते हैं.

Samsung सेंसर की संभावना

Apple अभी Sony सेंसर्स यूज करता है, लेकिन Ming-Chi Kuo ने बताया कि 2026 में Samsung का 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर iPhone 18 में आ सकता है. India Today ने @Jukanlosreve के हवाले से कहा कि Samsung एक 3-लेयर PD-TR-Logic सेंसर डेवलप कर रहा है, जो 200MP हो सकता है. यह Sony की मोनोपॉली तोड़ सकता है. अगर 200MP के साथ iPhone 18 आता है तो फैन्स को काफी बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo