UIDAI लाया नई खासियत, अब एक SMS से हो जाएंगे Aadhaar Card से जुड़े ये काम, देखें डिटेल्स

UIDAI लाया नई खासियत, अब एक SMS से हो जाएंगे Aadhaar Card से जुड़े ये काम, देखें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

साधारण फोन से एसएमएस भेजकर बना सकते हैं आधार वर्चुअल आईडी, आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक किया जा सकता है

आपको बस हॉटलाइन नंबर पर एक एसएमएस भेजना है

भारतीय नागरिकों के लिए UIDAI लाया है ये खास सुविधा

आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) सभी भारतीय नागरिकों के लिए सरकारी और निजी काम करने के लिए एक जरूरी दस्तावेज है, ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है। जिनके पास स्मार्टफोन है वे आधार (Aadhaar) से जुड़ी सभी समस्याओं को मिनटों में हल कर सकते हैं। लेकिन जिनके पास महंगे हैंडसेट नहीं हैं, उन्हें आधार (Aadhaar) संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए नजदीकी साइबर कैफे (Cyber Cafe) जाना पड़ता है। स्मार्टफोन अभी तक देश के कई नागरिकों के हाथों तक नहीं पहुंचा है।

इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

यूआईडी (ID)एआई ने एक एसएमएस (SMS) भेजकर नागरिकों को आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) की कई समस्याओं को हल करने में मदद करने के लिए एक हॉटलाइन (Aadhaar Hotline) नंबर (Number) लॉन्च किया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है या वे स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं वे एक सामान्य (Normal Smartphone) मोबाइल (Mobile) से एसएमएस (SMS) के जरिए आधार (Aadhaar) से जुड़े सभी काम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

हॉटलाइन (Aadhaar Hotline) नंबर (Number) पर एसएमएस (SMS) भेजने के क्या फायदे हैं?

UIDAI ने भारतीय नागरिकों के लिए 1947 हॉटलाइन (Aadhaar Hotline) नंबर (Number) लॉन्च किया है। आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) में पंजीकृत नंबर (Number) से इस नंबर (Number) पर एसएमएस (SMS) भेजकर आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) की वर्चुअल (Aadhaar Virtual) आईडी (ID) बनाना, वर्चुअल (Aadhaar Virtual) आईडी (ID) रिकवरी, आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) लॉक (Aadhaar Lock), आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) अनलॉक (Aadhaar Lock) (Unlock) जैसी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!

साधारण (Normal Smartphone) फोन से एसएमएस (SMS) भेजकर आधार (Aadhaar) वर्चुअल (Aadhaar Virtual) आईडी (ID) कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल (Mobile) के मैसेज बॉक्स को ओपन करना है।
  • कीपैड पर GVID टाइप करें और स्पेस दें।
  • फिर आपको आधार (Aadhaar) नंबर (Number) के आखिरी चार अंक टाइप करने होंगे।
  • फिर आपको यह मैसेज 1947 के हॉटलाइन (Aadhaar Hotline) नंबर (Number) पर भेजना होगा।
  • वर्चुअल (Aadhaar Virtual) आईडी (ID) प्राप्त करने के लिए आपको RVID टाइप करना होगा।
  • फिर आपको आधार (Aadhaar) नंबर (Number) के आखिरी चार अंक स्पेस के साथ टाइप करके हॉटलाइन (Aadhaar Hotline) नंबर (Number) पर भेजना है।
  • ऐसे में ओटीपी (OTP) प्राप्त करने के लिए दो विकल्प दिए गए हैं।
  • आधार (Aadhaar) नंबर (Number) के साथ OTP प्राप्त करने के लिए GETOTP टाइप करें। फिर आपको आधार (Aadhaar) नंबर (Number) के आखिरी चार अंक एक स्पेस के साथ टाइप करना है।
  • वर्चुअल (Aadhaar Virtual) आईडी (ID) के साथ ओटीपी (OTP) प्राप्त करने के लिए, आधिकारिक वर्चुअल (Aadhaar Virtual) आईडी (ID) जो यूआईडी (ID)एआई की ओर से इनबॉक्स में भेजी जाएगी, GETOTP टाइप करें और एक स्पेस के साथ टाइप करें।
  • दोनों तरीकों से टाइप किए गए संदेशों को 1947 के हॉटलाइन (Aadhaar Hotline) नंबर (Number) पर भेजना होगा।

यह भी पढ़ें: Jio Dhamaka Offer: Jio के इस कड़क प्लान के साथ Jio Phone मिल रहा है फ्री में और 2 साल की वैलिडिटी

साधारण (Normal Smartphone) फोन से एसएमएस (SMS) भेजकर आधार (Aadhaar) कार्ड (Card) अनलॉक (Aadhaar Lock) (Unlock) कैसे करें

  • सबसे पहले आपको फोन के मैसेज बॉक्स को ओपन करना है और राइट मैसेज ऑप्शन में जाकर GETOTP टाइप करना है।
  • फिर आधार (Aadhaar) नंबर (Number) के आखिरी चार अंक स्पेस के साथ लिखकर हॉटलाइन (Aadhaar Hotline) नंबर (Number) पर भेज दें।
  • फिर ENABLEBIOLOCK टाइप करें, आधार (Aadhaar) नंबर (Number) का आखिरी नंबर (Number) टाइप करें, यूआईडी (ID)एआई (UIDAI) द्वारा भेजा गया छह अंकों का ओटीपी (OTP) टाइप करें और इनबॉक्स में भेजें।
  • इतना करने पर ही आपका काम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid Plan आते हैं बेस्ट ऑफर्स के साथ; एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo