केवल 10 मिनट में बन जाएगा आपका PAN Card, बस कर लें ये काम

केवल 10 मिनट में बन जाएगा आपका PAN Card, बस कर लें ये काम
HIGHLIGHTS

अब अपने PAN Card को बनवाने के लिए आपको ज्यादा धक्के खाने की जरूरत नहीं है

बड़ी आसानी से आपने घर बैठे ही मिनटों में अपने PAN Card को अपने Aadhaar Card से खुद ही बना सकते हैं

आज हम आपको अपने Aadhaar Card से खुद ही अपने PAN Card को बनाने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं, यह मिनटों में हो जाता है

जैसे हम सभी के लिए सरकार की ओर से आधार कार्ड (Aadhaar Card) को एक जरुरी दस्तावेज (Must have Document) बना दिया है, ऐसे ही PAN कार्ड (PAN CARD) भी हम सभी के लिए एक जरुरी दस्तावेज (Must have Document) है। आपको बता देते है कि इस कार्ड की पैरवी इनकम टैक्स (income tax) डिपार्टमेंट (income tax department) की ओर से होती है। PAN Card हम सभी के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) की तरह ही इतना जरुरी हो गया है कि न तो हम इसके बिना किसी भी बैंक (bank) में अपना खाता खुलवा सकते हैं, इसके अलावा इसके बिना आप अपने इनकम टैक्स (income tax) रिटर्न को भी नहीं भर सकते हैं। हालाँकि इतने पर ही इसकी जरूरत ख़त्म नहीं हो जाती है। अगर आप बैन में एक बड़ा लेनदेन करना चाह रहे हैं तो आपको इसके लिए PAN Card की जरूरत है। अब अगर आपके पैसों से जुड़े कामों के लिए यह इतना ही जरुरी है, इसके अलावा अन्य बहुत से कामों के लिए आपको पैन कार्ड (Pan Card) की जरूरत होती है, अब अगर आपके पास अभी तक पैन कार्ड (Pan Card) नहीं है तो आपको बता देते है कि आपको इसे अभी बनवा लेना चाहिए। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के ये नए 5 रिचार्ज प्लान Vi और Airtel के प्लान्स पर हर तरह से भारी, देखें डिटेल्स

क्योंकि इस समय पैन कार्ड (Pan Card) बनाना बेहद ही आसान हो गया है, आप खुद ही घर बैठे अपने पैन कार्ड (Pan Card) को अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) के माध्यम से मिनटों में बना सकते हैं। हालाँकि पहले इसके लिए आपको लम्बा फॉर्म (aadhaar-pan form) भरने के बाद लम्बा इंतज़ार करना होता था, उसके बाद आपको पैन कार्ड (Pan Card) प्राप्त होता था, हालाँकि इस समय आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, आप बड़ी आसानी से अपने पैन कार्ड (Pan Card) को ऑनलाइन (online) जाकर बड़ी आसानी से मिनटों में ही प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इसके लिए कुछ जरुरी और स्टेप बाय स्टेप बिंदु बताने वाले हैं, जिनके इस्तेमाल से आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) के साथ फ्री में ही मिनटों में अपना पैन कार्ड (Pan Card) बना सकते हैं। आइये जानते हैं! इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट

आधार कार्ड (Aadhaar Card) से कुछ ही क्लिक में कैसे प्राप्त करें नया और फ्री पैन कार्ड (Pan Card) 

यहाँ आपको इस बारे में बताने से पहले कुछ अन्य जानकारी दे देते हैं, आपको यहाँ बी अत देते है कि जैसे आधार कार्ड (Aadhaar Card) को UIDAI यानी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (unique Indentification authority of India) की ओर से जारी किया जाता है, उसी प्रकार पैन कार्ड (Pan Card) को इनकम टैक्स (income tax) डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाता है, आपको बता देते है कि अगर आप इस समय यानी वर्तमान में अपने पैन कार्ड (Pan Card) के लिए ऑनलाइन (online) अप्लाई (Apply)  करते हैं तो आपको मात्र 10 मिनट के अंदर ही आपका नया फ्री पैन कार्ड (Pan Card) एक PDF फॉर्मेट में प्राप्त हो जाता है। (how to get pan card in 10 minute) इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 पर धमाकेदार ऑफर, केवल Rs 503 की EMI में हो जाएगा फोन आपका, और भी हैं ऑफर…

  • अगर आप चाहते हैं आपको फ्री में घर बैठे ही मिनटों में आपका पैन कार्ड (Pan Card) मिल जाए तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
  • इसके लिए आपको इनकम टैक्स (income tax) डिपार्टमेंट के ऑनलाइन (online) पोर्टल (portal) पर जाना होगा
  • यहाँ जाने के बाद आपको क्विक लिंक्स सेक्शन में नजर आ रहे इंस्टेंट पैन थ्रू आधार (Instant pan through aadhaar) पर क्लिक करना होगा इसे भी पढ़ें: Google पर 5000% ज़्यादा सर्च किया गया इसे, जानें क्या है जिसे जानना चाहती है पूरी दुनिया
  • इसके बाद आपको गेट न्यू पैन (New Pan Card) पर क्लिक करना होगा
  • यहाँ आपको अपने आधार नंबर (Aadhaar Number) को इंटर करना है, इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद एक OTP जेनेरेट करना होगा, जो आपके उस नंबर पर जाने वाला है जो आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक है। 
  • अब आपको इस प्राप्त हुए OTP को यहाँ दर्ज करना होगा
  • इसके बाद आपको अपनी आधार डिटेल्स (aadhaar details) को वैलिडेट करना होगा
  • आपके पास यह भी ऑप्शन है कि आप अपने पैन कार्ड (Pan Card) के लिए भी अपने ईमेल आईडी को वैलिडेट कर सकते हैं इसे भी पढ़ें: Vi ने मारी बाज़ी Jio-Airtel को परखनी देते हुए लॉन्च किये सबसे धाकड़ प्लान, देखें डिटेल्स
  • अब यहाँ आपके आधार डिटेल्स को UIDAI की ओर से एक्सचेंज करने के बाद आपको एक इंस्टेंट पैन कार्ड (Instant Pan Card) (Pan Card) अलोट कर दिया जाने वाला है, इस प्रक्रिया में मात्र 10 मिनट के आसपास का ही समय लगता है
  • आप इस PDF फॉर्मेट में प्राप्त हुए पैन कार्ड (Pan Card) को बड़ी आसानी से चैक स्टेटस/डाउनलोड PAN (Status/download Pan) पर जाकर अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) नंबर (Aadhaar Number) को दर्ज करके प्राप्त कर सकते हैं
  • आपको यह पैन कार्ड (Pan Card) PDF Format में आपके पंजीकृत ईमेल आईडी पर प्राप्त होने वाला है, अगर आपकी ईमेल आईडी आधार डाटाबेस के साथ रजिस्टर्ड है। इसे भी पढ़ें: Paytm LPG Booking पर लाया सबसे धाकड़ ऑफर, मिलेगा 2700 रुपये का कैशबैक, जानें क्या करना होगा

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo