सिम SIM PIN Lock लगाकर बढ़ाएं अपनी SIM-Security

HIGHLIGHTS

हम मोबाइल में पिन, पासवर्ड या बायोमेट्रिक लगाकर इसे सुरक्षित कर कर लेते हैं

क्या कभी आपने सिम की सिक्यूरिटी के बारे में सोचा है

अगर नहीं सोचा तो आज अभी भी समय है, अपने सिम को भी सुरक्षित करना उतना ही जरुरी है, जितना मोबाइल डाटा को...

सिम SIM PIN Lock लगाकर बढ़ाएं अपनी SIM-Security

स्मार्टफोंस या मोबाइल मोबाइल फोंस में सभी तरह के यूजर्स अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए इसमें या तो बायोमेट्रिक लॉक लगाते हैं, या किसी न किसी पिन या सिक्यूरिटी कोड का इस्तेमाल करके इसे लॉक करते हैं। यह सही भी है ऐसा करने से आपको यह आश्वासन मिलता है कि अब आपका डाटा कहीं भी गलत हाथों में जाने वाला नहीं है लेकिन क्या कभी आपने अपने मोबाइल फोन में लगी आपकी सिम की सुरक्षा की परवाह की है? क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर आपके सिम की सुरक्षा का क्या? उस स्थिति में आप क्या करने वाले है कि जब आपका सिम कार्ड कोई व्यक्ति निकालकर कुछ समय के बाद किसी भी दूसरे मोबाइल फोन में इस्तेमाल करना शुरू कर दे और आपको लगे की यह नंबर तो बंद कर दिया गया है, या तीन या चार महीने के बाद किसी अन्य व्यक्ति को यह नंबर दे दिया गया होगा। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आप कभी भी इस अन्धकार में न रहें कि आपके सिम में मात्र आपके SMS या फोन में कांटेक्ट आदि ही सेव होते हैं, आपको बता देते हैं कि आपके सिम में कई महत्त्वपूर्ण जानकारी भी स्टोर होती रहती है, जैसे आपके बिलिंग डिटेल्स, क्योंकि यह आपके अपने सिम के माध्यम से ही करते हैं। इसके अलावा OTP ट्रांजेक्शन भी आपको सिम के माध्यम से ही करने होते हैं, तो इस तरह की जानकारी भी आपके सिम में ही सेव होती हैं। अब ऐसे में अगर आप अपनी सिम की सुरक्षा के बारे में कोई विचार नहीं कर रहे हैं, तो आपको आने वाले समय में कुछ समस्या जरुर हो सकती है, हालाँकि अगर आप अपनी सिम और अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल सही प्रकार से करते हैं तो आपको कुछ समस्या नहीं होने वाली है। 

हालाँकि इसके बाद भी हम आपको आप कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं, जिनके माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन में लगी छोटी सी सिम की सुरक्षा को और ज्यादा पुख्ता कर सकते हैं, अर्थात् आप अपने सिम में पिन लॉक लगा सकते हैं, जिसके बाद आपके अलावा इस सिम को कोई भी अन्य व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर सकता है, अगर वह करना चाहता है तो उसे आपके द्वारा सेट किये गए पिन की आवश्यकता होने वाली है, अब अगर उसके पास यह जानकारी नहीं है तो वह इसे कभी भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है। आइये सब शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर आप अपने अपने सिम की सुरक्षा को ज्यादा बढ़ाने के लिए अपने फोन में कैसे सिम पिन लॉक सेट करें।

  • सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएँ इसके बाद सिक्यूरिटी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अदर सिक्यूरिटी सेटिंग या मोर सिक्यूरिटी सेटिंग पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सिम कार्ड लॉक सेट अप पर क्लिक करना है।
  • अब अपने सिम कार्ड के लिए एक डिफ़ॉल्ट पिन को एंटर करें।
  • अब यहाँ आपको बता देते है कि हर एक ऑपरेटर का अपना एक अलग डिफाल्ट पिन होता है, जैसे एयरटेल के लिए यह 1234 है, और अगर वोडाफोन की बात करें तो यह 0000 है।
  • अब अगर आप इसके डिफ़ॉल्ट पिन को बदलना चाहते हैं तो आपको सिम कार्ड पिन को चेंग करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहाँ वेरिफिकेशन के लिए वर्तमान यानी डिफ़ॉल्ट पिन दर्ज करना है, इसके बाद अपने अनुसार कोई भी नया पिन इंटर करना है, और इस बात को भी याद रखना है कि अगर आप इस सिम पिन को भूल जाते हैं तो आपको कस्टमर केयर पर कॉल करना पड़ सकता है। 
  • अंत में इस पिन को दर्ज करने के बाद आपको कन्फर्म पर क्लिक करना है, ताकि यह आपका नया पिन सिम के लिए सेव हो जाए।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo