Google ने 7 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं के लिए पेश किया ऑफलाइन ट्रांसलेशन फीचर

HIGHLIGHTS

ऑफलाइन ट्रांसलेशन के साथ ही है कन्वर्सेशन मोड फीचर

Google ने 7 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं के लिए पेश किया ऑफलाइन ट्रांसलेशन फीचर

Google भारतीय यूजर्स के लिए ऑफलाइन ट्रांसलेशन फीचर ला रहा है. अब गूगल ट्रांसलेट ऐप 7 नए रिजनल भाषा को भी सपोर्ट करेगा. इन भाषाओं में बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. ये फीचर पहले से हिंदी भाषा के लिए मौजूद है और अब इसका विस्तार किया जा रहा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर्स अपनी भाषा में ऑफलाइन ट्रांसलेशन और इंसटैंट विजुअल ट्रांसलेशन कर पाएंगे. गूगल ट्रांसलेट में कन्वर्सेशन मोड फीचर सपोर्ट भी है, जिससे यूजर्स किसी से भी अपनी क्षेत्रीय भाषा में बातचीत कर पाएंगे. भले ही वो व्यक्ति आपकी भाषा जानता हो या नहीं. इन्हें एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज में रोलआउट किया जा रहा है

कन्वर्सेशन मोड को एक्टिव करने के लिए यूजर्स को माइक पर टैप करना होगा, अपनी भाषा में बोलना होगा फिर माइक पर दोबारा टैप करना होगा. इसके बाद गूगल ट्रांसलेट ऐप ऑटोमैटिक ही आपकी भाषा समझकर दूसरे की भाषा में ट्रांसलेट कर देगा. यानि इस फीचर के जरिए दो अलग-अलग भाषा जानने वाले लोग अपनी भाषा में ही एक-दूसरे से आसानी से बात कर सकते हैं.

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए गूगल ट्रांसलेट यूजर्स को पहले दोनों लैंग्वेज पैक डाउनलोड करना होगा. इसके बाद यूजर्स ऑफलाइन भी किसी भाषा को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं. हाल ही में गूगल ने 8 भारतीय भाषाओं के लिए वॉयस इनपुट सपोर्ट की भी घोषणा की. इन भाषाओं में बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी,तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं.

फ्लिपकार्ट स्मार्टवॉच पर दे रहा है 88% तक की छूट

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo