गूगल के CEO सुंदर पिचाई को 2015 में मिली Rs. 667 करोड़ सैलरी

गूगल के CEO सुंदर पिचाई को 2015 में मिली Rs. 667 करोड़ सैलरी
HIGHLIGHTS

सुंदर पिचाई को साल 2015 में लगभग Rs. 667 करोड़ ($100.5 मिलियन) सैलरी मिली है.

गूगल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुंदर पिचाई को साल 2015 में लगभग Rs. 667 करोड़ ($100.5 मिलियन) सैलरी मिली है. ये जानकारी नियामक फाइलिंग कंपनी अल्फाबेट ने मंगलवार को दी है.

सुंदर पिचाई को ये सैलरी दो तरह से दी गई है, उन्हें $99.8 मिलियन के प्रतिबंधित स्टॉक दिए गए हैं जिसका फ़ायदा वह साल 2017 से ले सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें $652,500 की सैलरी भी मिली है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

गौरतलब हो कि, साल 2004 में सुंदर पिचाई ने सर्च इंजन कंपनी गूगल ज्वाइन की थी और दुनिया भर में फैले कंपनी के ग्राहकों के इस्तेमाल के लिए बनाए जाने वाले नए प्रॉडक्ट्स की ज़िम्मेदारी संभाली. पहले उन्होंने जीमेल और गूगल मैप ऐप्स तैयार किए जो रातोंरात लोकप्रिय हो गए. इसके बाद इनका पूरा ध्यान गूगल के ब्राउज़र क्रोम पर रहा.

इसे भी देखें: Voot: भारत में लॉन्च हुई विडियो-ऑन-डिमांड सेवा

इसे भी देखें: व्हाट्सऐप बीटा पर क्विक रिप्लाई फीचर शामिल

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo