दिल्ली के कॉलेजों और गांवों में साल के अंत तक फ्री वाई-फाई: उपमुख्यमंत्री दिल्ली

HIGHLIGHTS

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वाई-फाई हॉटस्पॉट बनाने के लिए Rs. 50 करोड़ का बजट तैयार किया है. दिल्ली के कॉलेजों और लगभग 300 गाँवों को साल के अंत तक फ्री वाई-फाई मिलना शुरू हो जाएगा.

दिल्ली के कॉलेजों और गांवों में साल के अंत तक फ्री वाई-फाई: उपमुख्यमंत्री दिल्ली

हाल ही में आये दिल्ली सरकार के सालाना बजट में दिल्ली के वित्तमंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने Rs. 50 करोड़ रुपये दिल्ली में वाई-फाई हॉटस्पॉट बनाने के लिए रखे हैं. वाई-फाई हॉटस्पॉट बनाने के पहले चरण में कॉलेजों और दिल्ली और एनसीआर के लगभग 300 गांवों में फ्री वाई-फाई दिया जाएगा. इसके साथ ही आपको बता दें इसके लिए यह पहला चरण इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही आगे की योजना पर भी विचार किया जाएगा. Rs. 5,000 में मिलने वाले कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

सिसोदिया ने पीटीआई से कहा है कि, योजना के अनुसार, “इस साल के अंत तक इसके पहले चरण को पूरा कर लेंगे इसके साथ ही दिल्ली के कॉलेजों और दिल्ली और एनसीआर के लगभग 300 गाँवों को फ्री वाई-फाई मिलने लगेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके जरिये आप सरकार वेबसाइटस को फ्री में जितना चाहे उतना एक्सेस कर सकते हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य के लिए कुछ बाध्यताएं होंगी. उन्होंने आगे कहा कि सरकारी वेबसाइट जितनी चाहे उतनी बार और कभी भी एक्सेस की जा सकती हैं. हालाँकि इस दौरान अगर आप इसका पर्सनल इस्तेमाल करते हैं या मनोरंजन के लिए इसे प्रयोग करते हैं तो इसके लिए यह लिमिट लगा देगा.”  यहाँ जानें माइक्रोसॉफ्ट सरफ़ेस 3 के बारे में.

बता दें कि दिल्ली की सुचना और प्रोद्योगिकी डिपार्टमेंट ने इसके लिए पहले से ही काम करना शुरू कर दिया है और उसने पहले चरण के लिए हॉटस्पॉट की इनस्टॉलिंग भी शुरू कर दी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि सरकार के कुछ अधिकारियों ने पहले ही कुछ वाई-फाई हॉटस्पॉट वाले शहरों का करीब से अध्ययन किया है जैसे स्टॉकहाल्म, शेंघई और सिंगापुर आदि. दिल्ली सरकार दिल्ली में लगभग 50,000 से 80,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट बनाने की योजना बना रही है.

वर्तमान में कुछ सार्वजानिक क्षेत्र कैसे कनाट प्लेस (के कुछ ब्लाक) और खान मार्केट में ही फ्री वाई-फाई दिया जा रहा है इसके साथ ही आपको बता दें कि करोल बाग़ में भी जल्द ही यह मिलने लगेगा.

सोर्स: ईटी 

Hardik Singh

Hardik Singh

Light at the top, this odd looking creature lives under the heavy medication of video games. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo