Republic Day Security: दिल्ली पुलिस की आंखों पर होगा ‘AI वाला चश्मा’, भीड़ में छिपे अपराधी को सेकंडों में लेगा पहचान

HIGHLIGHTS

दिल्ली पुलिस पहनेगी AI वाला चश्मा

भीड़ में अपराधी को तुरंत लेगा पहचान

भेष बदलने पर भी नहीं बच पाएंगे

Republic Day Security: दिल्ली पुलिस की आंखों पर होगा ‘AI वाला चश्मा’, भीड़ में छिपे अपराधी को सेकंडों में लेगा पहचान

आपने हॉलीवुड की जासूसी फिल्मों (Spy Movies) में अक्सर देखा होगा कि हीरो एक खास चश्मा पहनता है और भीड़ में छिपे दुश्मन को तुरंत पहचान लेता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह अब सिर्फ फिल्मों में नहीं, बल्कि दिल्ली की सड़कों पर होने वाला है. इस बार 26 जनवरी की परेड में दिल्ली पुलिस के जवान ‘रोबोकॉप’ वाले अंदाज में नजर आएंगे. उनकी आंखों पर एक ऐसा हाई-टेक चश्मा होगा, जिससे कोई भी अपराधी भेष बदल कर भी नहीं बच पाएगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

पहली बार इस्तेमाल होगी ऐसी टेक्नोलॉजी

आगामी Republic Day समारोह से पहले, दिल्ली पुलिस अपनी सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से हाई-टेक कर रही है. एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस देवेश कुमार ने बताया कि इस बार सुरक्षा के लिए एआई (AI) की मदद ली जा रही है. पहली बार पुलिसकर्मी ‘स्मार्ट ग्लासेज’ (Smart Glasses) पहनेंगे. यह खास चश्मा परेड देखने आई भीड़ पर नजर रखेगा. इस चश्मे में एक छोटा कैमरा लगा है जो पुलिसकर्मी के मोबाइल से जुड़ा होगा.

65,000 अपराधियों का डेटा है इसमें

यह चश्मा कोई साधारण चश्मा नहीं है. इसे लगभग 65,000 अपराधियों के डेटाबेस से जोड़ा गया है. जैसे ही पुलिसकर्मी की नजर भीड़ में किसी ऐसे व्यक्ति पर पड़ेगी जिसका रिकॉर्ड खराब है, यह सिस्टम तुरंत पुलिस को अलर्ट कर देगा. यह सब कुछ ‘रियल टाइम’ में होगा, यानी पलक झपकते ही अपराधी की पहचान हो जाएगी.

दाढ़ी बढ़ा लो या मास्क लगा लो, बचना मुश्किल

इस टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी खासियत इसका एडवांस एल्गोरिद्म है. अधिकारी ने बताया कि अपराधी चाहे कितना भी भेष बदल ले, चाहे वह मेकअप कर ले, दाढ़ी बढ़ा ले, टोपी पहन ले या मास्क लगा ले, यह AI सिस्टम उसे पकड़ ही लेगा. यहां तक कि अगर सिस्टम के पास अपराधी की 20 साल पुरानी फोटो भी है, तो भी वह आज के चेहरे से उसे मैच कर लेगा. चेहरे पर चोट का निशान हो या बाल बड़े हों, इस ‘तीसरी आंख’ से बचना नामुमकिन है.

हथियार भी देख लेगा यह चश्मा

चेहरा पहचानने के अलावा, इन स्मार्ट ग्लासेज में ‘थर्मल स्कैनिंग’ की सुविधा भी है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने अपने कपड़ों के अंदर हथियार या कोई संदिग्ध वस्तु छिपा रखी है, तो चश्मा उसकी गर्मी (heat) से उसे डिटेक्ट कर लेगा. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह पूरा सिस्टम बिना इंटरनेट के काम करेगा ताकि डेटा चोरी होने का कोई खतरा न हो.

जमीन पर भी कड़ी सुरक्षा

टेक्नोलॉजी के साथ-साथ पुलिस बल की भी भारी तैनाती की गई है. सिर्फ नई दिल्ली जिले में 10,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. पूरे इलाके में 3,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और 30 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. गाड़ियों और पैदल आने वालों की तीन बार चेकिंग होगी.

यह भी पढ़ें: RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo