BSNL का धाकड़ प्लान उड़ा देगा होश! 1000 रुपये से कम में मिल रहा 5000GB, बिना बफरिंग के देखें IPL
भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने यूजर्स को फिर तोहफा दिया है. BSNL ने यूजर्स के लिए 5000GB डेटा वाला प्लान पेश किया है. इसकी कीमत कंपनी ने 999 रुपये रखी है. यानी 1000 रुपये से कम में आप 200 Mbps स्पीड पर 5000GB तक डेटा का फायदा ले सकते हैं.
Surveyहालांकि, BSNL ने यह प्लान केवल ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए पेश किया है. इससे उन यूजर्स को काफी फायदा होगा जो स्ट्रीमिंग, गेमिंग और वर्क-फ्रॉम-होम में ढेर सारा डेटा का इस्तेमाल करते हैं. अभी IPL का भी सीजन चल रहा है तो क्रिकेट फैन्स के लिए भी यह प्लान किसी तोहफे से कम नहीं है.
IPL फैन्स के लिए तोहफा
जैसा की ऊपर बताया गया है BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ यूजर्स को 200 Mbps हाई-स्पीड इंटरनेट मिलती है. इससे उन्हें स्ट्रीमिंग और डाउनलोडिंग में कोई अड़चन नहीं आएगी. इस प्लान के साथ यूजर्स को 5000GB मंथली डेटा मिलता है. इससे आपको डेटा खत्म होने की भी टेंशन नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
इसके अलावा लैग-फ्री गेमिंग और वर्क-फ्रॉम-होम करने वाले यूजर्स को भी यह प्लान काफी पसंद आएगा. पहले से BSNL ब्रॉडबैंड का कनेक्शन यूज करने वाले यूजर्स या नए यूजर्स इस प्लान का फायदा ले सकते हैं. नए प्लान पर पुराने यूजर्स कुछ तरीके से अपग्रेड हो सकते हैं.
बस WhatsApp पर करें मैसेज
पुराने और नए यूजर्स दोनों के लिए इस प्लान को लेना आसान है. उन्हें बस एक WhatsApp मैसेज करना है. इसके लिए उन्हें 1800-4444 पर WhatsApp में ‘Hi’ लिखकर टेक्स्ट करना होगा. इसके बाद आगे के दिशा-निर्देशों को फॉलो करें आपका प्लान अपग्रेड हो जाएगा.
आपको बता दें कि BSNL ब्रॉडबैंड भारतीय घरों के लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन है. देशभर में इसकी मजबूत कनेक्टिविटी इसे खास बनाती है. BSNL के दूसरे ब्रॉडबैंड प्लान भी यूजर्स को काफी बेनिफिट्स ऑफर करते हैं. हाल ही में कंपनी ने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स के लिए 251 रुपये वाला प्लान पेश किया है. इस प्लान में 251GB हाई-स्पीड डेटा 60 दिनों के लिए दी जाती है.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile