UPI इस्तेमाल करने वालों की मौज! लॉन्च हुआ BHIM 3.0, फीचर्स देख मजा ही आ जाएगा

UPI इस्तेमाल करने वालों की मौज! लॉन्च हुआ BHIM 3.0, फीचर्स देख मजा ही आ जाएगा

BHIM ने आते ही डिजिटल पेमेंट क्षेत्र में क्रांति कर दी. अब नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) ऐप का लेटेस्ट अपग्रेड—BHIM 3.0 लॉन्च कर दिया है. इसमें कई सारे नए फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे. यानी UPI ट्रांजैक्शन करने वाले को फायदा ही फायदा मिलेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसमें ढेर सारे नए फीचर्स हैं, जो खर्चों को मैनेज करना आसान बनाएंगे. ये यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगे. हालांकि, आपको बता दें कि BHIM 3.0 का रोलआउट फेज में होगा यानी यूजर्स को धीरे-धीरे यह मिलना शुरू हो जाएगा. यह अप्रैल 2025 तक ये पूरी तरह उपलब्ध हो जाएगा. आइए आपको इसकी सारी डिटेल्स बताते हैं.

BHIM 3.0: क्या है खास?

BHIM 3.0 यूजर्स को अपने खर्चों को ट्रैक करने, मॉनिटर करने और बिल बांटने की सुविधा देता है. नया Split Expenses फीचर आपको दोस्तों या फैमिली के साथ बिल डिवाइड करने देता है. इससे आप डाइनिंग, किराया से लेकर शॉपिंग तक के खर्चे को मैनेज कर सकते हैं. इसमें फैमली मोड का भी ऑप्शन मिलेगा.

यह भी पढ़ें: भूल गए Gmail का पासवर्ड? बिना मोबाइल नंबर-ईमेल के ऐसे मिलेगा अकाउंट, 2025 में जान लें ये तरीका

Family Mode से आप फैमिली मेंबर्स को जोड़ सकते हैं. इससे आप शेयर किए गए खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं और पेमेंट्स असाइन कर सकते हैं. इससे घर के सारे फाइनेंस एक जगह दिखते हैं.

इसके अलावा ऐप में Spends Analytics Dashboard भी आया है, जो हर महीने के खर्चों का पूरा हिसाब देता है. ट्रांजैक्शन्स अपने आप कैटेगरी में बंट जाते हैं, ताकि आप अपने खर्चों के पैटर्न को समझ सकें और बिना किसी एक्स्ट्रा टूल के बजट मैनेज कर सकें.

बेहतर एक्सेसिबिलिटी और सिक्योरिटी

BHIM 3.0 को हर तरह के यूजर्स के लिए बनाया गया है. ये 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिससे डिजिटल पेमेंट्स सबके लिए आसान हो जाएंगे. कम या अस्थिर इंटरनेट वाले इलाकों में भी यह बिना रुकावट काम करता है.

BHIM 3.0 में सिक्योरिटी को भी मजबूत किया गया है. Action Needed Assistant फीचर आपको पेंडिंग बिल्स की याद दिलाता है. इसके अलावा यह UPI Lite को तेज ट्रांजैक्शन्स के लिए ऑन करने की सलाह देता है और लाइट बैलेंस कम होने पर अलर्ट करता है.

बिजनेस के लिए नया तोहफा

मर्चेंट्स के लिए BHIM Vega लाया गया है—एक इन-ऐप पेमेंट सॉल्यूशन, जो प्लेटफॉर्म्स स्विच किए बिना तुरंत ट्रांजैक्शन्स की सुविधा देता है. यह कस्टमर्स के लिए आसानी और बिजनेस ऑपरेशन्स को स्मूद बनाता है.

क्या फायदा?

BHIM 3.0 के साथ खर्चों का हिसाब-किताब आसान हो जाएगा—चाहे दोस्तों के साथ बिल बांटना हो या घर का बजट संभालना. लोकल भाषाओं और कम नेटवर्क में काम करने की खूबी इसे हर भारतीय के लिए खास बनाती है. यानी यह डिजिटल पेमेंट्स को नया रंग देने वाला है.

यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo