भूल जाइए GPay और PhonePe! भारत आ रहा Apple Pay, सीधे फोन से होगा पेमेंट, सिक्योरिटी भी टॉप क्लास
iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी है. वे अपने फोन से सीधे पेमेंट कर पाएंगे. Google Pay और PhonePe तो सब इस्तेमाल करते हैं, लेकिन Apple का अपना पेमेंट सिस्टम अभी तक भारत में नहीं आया है. लेकिन अब Apple फैंस के लिए खुशखबरी है. बहुत जल्द आपको अपनी जेब में क्रेडिट या डेबिट कार्ड लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी. खबर है कि Apple Pay इस साल भारत में लॉन्च हो सकता है. आइए जानते हैं यह कैसे काम करेगा.
Surveyसरकार और कंपनियों से चल रही है बात
Apple आखिरकार भारत में अपनी मशहूर पेमेंट सर्विस Apple Pay लॉन्च करने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसके लिए Visa, Mastercard और भारत सरकार के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी इसे धीरे-धीरे भारत में लाएगी. शुरुआत में यह सर्विस ‘टैप-एंड-पे’ (Tap-and-Pay) पर आधारित होगी, यानी आपको बस अपना फोन मशीन के पास ले जाना होगा और पेमेंट हो जाएगी.
कैसे काम करेगा Apple Pay?
शुरुआत में यह Google Pay या PhonePe की तरह सीधे बैंक खाते (UPI) से नहीं चलेगा. इसके लिए आपको अपने Apple Wallet में अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड लिंक होगा. एक बार जब आपका कार्ड फोन में सेव हो जाएगा, तो आपको दुकान पर फिजिकल कार्ड निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस अपना iPhone पेमेंट मशीन (POS टर्मिनल) के पास टच करें और पेमेंट हो जाएगा. यह ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे Samsung Pay कुछ सैमसंग फोन्स में काम करता है.
कितना सुरक्षित है यह?
Apple Pay का यह तरीका बहुत सुरक्षित माना जाता है. इसमें NFC तकनीक का इस्तेमाल होता है. पेमेंट करने के लिए आपको पिन (PIN) या Face ID (चेहरे से लॉक खुलने वाला फीचर) की जरूरत पड़ेगी. इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहती है और कार्ड चोरी होने का डर भी नहीं रहता. पहले भी खबर आई थी कि Apple अपने आईफोन्स में HDFC Bank के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लाने की सोच रहा था.
कब तक होगा लॉन्च?
वैसे तो Apple Pay भारत में क्यों नहीं है, इसका कोई एक कारण नहीं है, लेकिन अब लगता है कि कंपनी इसके लिए पूरी तरह तैयार है. भारत में डिजिटल पेमेंट का बाजार बहुत बड़ा है और Apple इसे हाथ से जाने नहीं देना चाहता. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक आप अपने iPhone से ‘टैप’ करके पेमेंट कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile