Apple Koregaon Park: बेंगलुरु के बाद अब पुणे में भी खुला एप्पल का नया स्टोर, सुविधाएं जान बाग-बाग हुई जनता

HIGHLIGHTS

Apple ने फाइनली भारत में अपना एक और नया एप्पल स्टोर खोल दिया है.

Apple Koregaon Park शहर का पहला और देश का चौथा एप्पल स्टोर है.

इस नए स्टोर में कुल 68 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जो देशभर के 11 राज्यों से आए हैं.

Apple Koregaon Park: बेंगलुरु के बाद अब पुणे में भी खुला एप्पल का नया स्टोर, सुविधाएं जान बाग-बाग हुई जनता

Apple ने फाइनली भारत में अपना एक और नया एप्पल स्टोर खोल दिया है, जिसका नाम Apple Koregaon Park रखा गया है. आज पुणे में इस स्टोर की शुरुआत की गई है, जो शहर का पहला और देश का चौथा एप्पल स्टोर है. इससे पहले एप्पल ने मुंबई में Apple BKC, दिल्ली में Apple Saket और बेंगलुरु में Apple Hebbal स्टोर खोले थे. गौरतलब है कि कंपनी ने इसी हफ्ते 2 सितंबर को बेंगलुरु का Hebbal स्टोर खोला था, जबकि मुंबई और दिल्ली के स्टोर 2023 में ही शुरू हो गए थे.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

पुणे में पहला Apple स्टोर

एप्पल ने प्रेस रिलीज़ में बताया कि पुणे का यह पहला स्टोर 4 सितंबर को दोपहर 1 बजे (IST) खुला. यहां ग्राहक एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे, जिनमें iPhone 16 सीरीज़, MacBook, iPad, Apple Watch, AirPods और AirTag जैसे एक्सेसरीज़ शामिल हैं.

इस नए स्टोर में कुल 68 कर्मचारी काम कर रहे हैं, जो देशभर के 11 राज्यों से आए हैं. कंपनी के अनुसार, यह स्टोर भी बाकी एप्पल स्टोर्स की तरह 100% नवीकरणीय ऊर्जा पर चलता है और कार्बन-न्यूट्रल है.

खास सुविधाएं और सेवाएं

‘एप्पल कोरेगांव पार्क’ स्टोर में ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड सेटअप, iOS में स्विच करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप सहायता, Apple Trade In और फाइनेंसिंग ऑप्शंस जैसी सेवाएं दी जाएंगी. इसके अलावा, यहां एक Apple Pickup ज़ोन भी है, जिससे ग्राहक ऑनलाइन ऑर्डर को अपनी सुविधानुसार स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं.

फ्री सेशन और खास ऑफर्स

एप्पल ने बताया कि इस स्टोर पर रोजाना मुफ्त इन-स्टोर सेशन आयोजित किए जाएंगे. ये खासतौर पर स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किए गए हैं. इन सेशन्स को एप्पल क्रिएटिव्स गाइड करेंगे और परिवार, दोस्तों या टीमों के लिए ग्रुप बुकिंग की भी सुविधा होगी.

स्टोर के उद्घाटन को यादगार बनाने के लिए एप्पल ने ग्राहकों के लिए फ्री कस्टम वॉलपेपर उपलब्ध कराए हैं और पुणे के आर्टिस्ट्स को स्पॉटलाइट करते हुए एक स्पेशल Apple Music प्लेलिस्ट भी तैयार की है.

यह भी पढ़ें: खौफ का दूसरा नाम हैं हाई IMDb रेटिंग वाली ये 4 फिल्में, Vash: Level 2 से पहले ओटीटी पर देखने के लिए हैं ‘बेस्ट’

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo