लैंडलाइन पर अब WhatsApp कॉल..ये पुराने जमाने का फोन करवाएगा आपकी वीडियो मीटिंग्स, जानें कीमत
क्या आपको वो पुराने जमाने के ‘लैंडलाइन फोन’ याद हैं, जिनके तार में उंगली फंसाकर हम घंटों बातें करते थे? स्मार्टफोन के दौर में वे लगभग गायब ही हो गए थे, लेकिन अब एक कंपनी उन्हें नए और स्मार्ट अवतार में वापस लाई है. यह नया ‘रेट्रो फोन’ न सिर्फ आपकी सामान्य कॉल्स, बल्कि WhatsApp और FaceTime कॉल्स भी उठा सकता है.
Surveyइसका मकसद आपको स्मार्टफोन की स्क्रीन से दूर रखना है, लेकिन कनेक्टिविटी से नहीं. यह अनोखा गैजेट ‘Physical Phones’ पुराने अंदाज में नई तकनीक परोस रहा है. ‘Physical Phones’ नाम के इस नए डिवाइस को एक रेट्रो-स्टाइल लैंडलाइन के रूप में बताया गया है जिसमें बटन हैं और ब्लूटूथ का सपोर्ट है जो आपको इसे स्मार्टफोन के साथ पेयर करने देता है.
कैसे काम करता है यह ‘जादुई’ लैंडलाइन?
नया लैंडलाइन फोन मूल रूप से डिवाइस के साथ पेयर करके और आपको पुराने स्कूल की शैली में कॉल लेने की अनुमति देकर आपके स्मार्टफोन के उपयोग को सीमित करने के लिए है.
कनेक्टिविटी: आप अपने फोन की सेटिंग्स में ब्लूटूथ पर जा सकते हैं और फिजिकल फोन को सभी कॉलिंग कामों को संभालने की अनुमति दे सकते हैं.
मकैनिज्म: कंपनी ने एक सिस्टम तैयार किया है जहां जब भी आपके मोबाइल पर कॉल आती है तो यह डिवाइस बजता है. चाहे वह सामान्य कॉल हो या WhatsApp कॉल.
स्मार्ट फीचर: आप संपर्क (Contact) का नाम बोलने के लिए स्टार (*) बटन पर क्लिक कर सकते हैं और Siri के जरिए उस व्यक्ति के साथ कॉल कनेक्ट कर सकते हैं.
कीमत और उपलब्धता
‘Physical Phones’ पांच अलग-अलग मॉडल में आते हैं. इसकी कीमतें $90 (लगभग 8,100 रुपये) से शुरू होकर $110 (लगभग 9,900 रुपये) तक जाती हैं. कंपनी के पास क्रिसमस तक कुछ यूनिट्स उपलब्ध होंगी और बाकी फरवरी 2026 में प्री-ऑर्डर के लिए खुलेंगी.
क्या हमें वास्तव में इसकी आवश्यकता है?
लैंडलाइन फोन्स ने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है और अधिकांश लोगों को अब एक पोर्टेबल विकल्प की आवश्यकता है, यही कारण है कि स्मार्टफोन का चलन है. हां, कुछ लोग कह सकते हैं कि घर पर लैंडलाइन होना एक आसान विकल्प है और जरूरत न होने पर स्क्रीन के उपयोग को भी कम करता है, लेकिन यह डिवाइस एक ऐसे प्रोडक्ट जैसा लगता है जिसके लिए किसी ने वास्तव में नहीं कहा था, लेकिन इसकी नॉवेल्टी के लिए कोई इसे खरीद सकता है.
यह ध्यान देने वाली बात है कि इस डिवाइस में एक बैटरी आती है जिसे चार्ज करने की आवश्यकता होती है, यानी आपकी डेली की जरूरतों में एक और गैजेट जुड़ जाता है.
यह भी पढ़ें: बिना OTP के बैंक खाली! आ गया खतरनाक Android वायरस ‘Albiriox’, WhatsApp पर लिंक से रहें सावधान
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile