Android 12 Go Edition हुआ पेश, देखें कौन से फीचर बनाते हैं इसे खासम खास

Android 12 Go Edition हुआ पेश, देखें कौन से फीचर बनाते हैं इसे खासम खास
HIGHLIGHTS

Google ने आज अपने Android 12 का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है

Android का यह लैटस्ट वर्जन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स के लिए optimized किया गया है

Google कहता है कि Android 12 का Android Go कई सुधारों के साथ आया है

Google ने आज अपने Android 12 का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है, Android का यह लैटस्ट वर्जन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स के लिए optimized किया गया है। Google कहता है कि Android 12 का Android Go कई सुधारों के साथ आया है, यह आपको एक नए रूप में मिल रहा है, इसके अलावा यह काफी फास्ट है, इतना ही नहीं यह स्मार्ट और ज्यादा प्राइवेसी (Privacy) फोकस्ड अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें: तगड़े स्पेक्स के साथ धूम मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोंस, जानें कौन-सा ब्रांड पेश करेगा सबसे धाकड़ फोन

Android 12 Go एडीशन (Edition): नए फीचर्स 

अगर प्राइमेरी सुद्धा की बात करें तो ऐसा कहा जा सकता है कि इसमें आपको खास Performance मिल रही है। Google का कहना है कि Android 12 Go स्मार्टफोन पिछले गो (Go)-एडीशन (Edition) Android वर्जनों की तुलना में 30 प्रतिशत तक तेजी से नए ऐप खोलने में सक्षम होंगे। कंपनी का यह भी सुझाव है कि एंड्रॉइड (Android) 12 गो (Go) के साथ एनीमेशन ज्यादा स्मूथ होगा।

नए अपडेट में ऐप हाइबरनेशन की सुविधा होगी जो उन ऐप्स के लिए ऑटोमैटिक रूप से काम करेगा जिनका लंबे समय से उपयोग नहीं किया गया है। इससे यूजर्स को स्पेस और बैटरी लाइफ दोनों बचाने में मदद मिलेगी। एंड्रॉइड (Android) 12 गो (Go) को एंड्रॉइड (Android) 12 स्प्लैशस्क्रीन एपीआई भी मिलता है जो डेवलपर्स को ऐप खुलते समय प्रतीक्षा के दौरान यूजर्स को एक फाइल ऐड करके देता है, जिससे बेहतर यूजर experience मिलता है। 

यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी

एंड्रॉइड (Android) 12 गो (Go) एक नया फाइल गो (Go) ऐप भी अपने साथ लाता है जो उपयोगकर्ताओं को किसी भी फाइल आदि को डिलीट करने के 30 दिनों के भीतर फिर से प्राप्त करने की अनुमति देता है, यानि आप डिलीट कर दिए गए डेटा को भी 30 दिनों के भीतर देख सकते हैं। यह फीचर अभी तक Non-Go एडीशन (Edition) पर आने वाले फोंस पर मिलता है। 

यह भी पढ़ें: BSNL का 425 दिनों की वैलिडिटी वाला Recharge Plan कैसे दे रहा Vi-Jio को टक्कर, देखें

एंड्रॉइड (Android) 12 गो (Go) एक नई ऐप स्क्रीन को भी स्पोर्ट करता है जो उपयोगकर्ताओं को समाचार सुनने और किसी भी कॉन्टेन्ट को प्रदर्शित करने के लिए अपनी पसंद की भाषा में अनुवाद करने के लिए दो विकल्प देता है। यूजर्स अन्य डिवाइसेज के साथ नियरबाय शेयर के साथ एप्स को शेयर भी कर सकेंगे। यह अपडेट गेस्ट प्रोफाइल के लिए भी सपोर्ट को अपने साथ लेकर आया है। जिसे एंड्रॉइड (Android) 12 गो (Go) एडीशन (Edition) उपयोगकर्ता सीधे लॉक स्क्रीन से implement करने में सक्षम होंगे।

यह भी पढ़ें: Samsung के तीन दमदार फोन पर मिल रहा है Rs 5000 का डिस्काउंट, ऑफलाइन पा सकते हैं ऑफर, जानें डीटेल में

एक नया प्राइवेसी (Privacy) डैशबोर्ड भी नए फीचर्स में शामिल किया गया है, जिसे हमने एंड्रॉइड (Android) 12 पर भी देखा है, जो उपयोगकर्ताओं को यह जानकारी देगा कि कौन से ऐप्स संवेदनशील डेटा तत्वों जैसे स्थान, माइक्रोफ़ोन और कैमरा का उपयोग कर रहे हैं। उपयोगकर्ता अब Approximate location feature का भी उपयोग कर सकते हैं जिससे ऐप्स को आपके सटीक स्थान के बजाय केवल एक अनुमानित स्थान मिलेगा, जिसका malicious apps द्वारा दुरुपयोग किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

 
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo