Airtel ने बढ़ाया कदम Covid-19 में मदद का हाथ बढ़ाया, कम इनकम वाले यूजर्स को होगा बड़ा फायदा

Airtel ने बढ़ाया कदम Covid-19 में मदद का हाथ बढ़ाया, कम इनकम वाले यूजर्स को होगा बड़ा फायदा

देश की प्रमुख संचार समाधान प्रदाता, भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज अपने नेटवर्क पर कम आय वाले ग्राहकों के लिए विशेष लाभ की घोषणा की है। जिससे उन्हें मौजूदा कोविड 19 महामारी के दौरान एक दूसरे से जुड़े रहने में मदद मिल सके। 

1. एक बार एयरटेल 55 मिलियन से अधिक कम आय वाले अपने ग्राहकों को  49 रुपये का पैक मुफ्त देगा। इस पैक में 38 रुपये का टॉकटाइम और 28 दिनों की वैधता के साथ 100 एमबी डेटा होगा। इसके माध्यम से एयरटेल 55 मिलियन से अधिक ग्राहकों को जोकि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक है, को जुड़े रहने और जरूरत पड़ने पर महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच बनाने के लिए सशक्त बनाएगा।

2. दोगुना फायदा- इस दौर में ग्राहकों को एक दूसरे से जुड़े रहने की आवश्यकता बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए 79 रुपये का रिचार्ज कूपन खरीदने वाले एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को अब दोगुना फायदा मिलेगा। इससे उनके लिए मुश्किल समय में जुड़े रहना आसान हो जाएगा। 
एयरटेल के ग्राहकों को ये फायदे आने वाले हफ्ते में मिलेंगे।

 

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo