पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर लगाया बैन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर लगाया बैन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को देश में बैन कर दिया है। इन चैनलों के कुल 6.3 करोड़ सब्सक्राइबर थे। सरकारी सूत्रों के अनुसार, इन चैनलों को भड़काऊ और साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने वाला कॉन्टेन्ट फैलाने के आरोप में बैन किया गया है। यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की गई है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कौन-कौन से चैनल हुए बैन?

बैन किए गए यूट्यूब चैनलों में पाकिस्तान के प्रमुख न्यूज़ चैनल जैसे Dawn, Samaa TV, ARY News, Bol News, Raftar, Geo News और Suno News शामिल हैं। अन्य बंद किए गए चैनलों में The Pakistan Reference, Samaa Sports, Uzair Cricket और Razi Naama जैसे नाम भी शामिल हैं।

इसके अलावा पत्रकारों इरशाद भट्टी, अस्मा शिराज़ी, उमर चीमा और मुनीब फारूक के यूट्यूब चैनल भी बैन किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मन को अंदर तक झिंझोड़ कर रख देंगी ये 5 साउथ फिल्में, Jai Bhim का कहर भी लगने लगेगा हल्का

क्या है बैन की वजह?

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ये यूट्यूब चैनल भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भ्रामक और गलत जानकारी फैला रहे थे। ये प्लेटफॉर्म पहलगाम त्रासदी के बाद तनावपूर्ण हालात में भड़काऊ और साम्प्रदायिक संवेदनशीलता वाला कॉन्टेन्ट प्रसारित कर रहे थे।

गौरतलब है कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 25 टूरिस्ट और एक कश्मीरी नागरिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।

बैन के बाद क्या मैसेज दिखता है?

अगर अब कोई इन यूट्यूब चैनलों को एक्सेस करने की कोशिश करता है, तो उसे यह मैसेज दिखाई देता है: “This content is currently unavailable in this country because of an order from the government related to national security or public order. For more details about government removal requests, please visit the Google Transparency Report (transparencyreport.google.com).”

(यह कॉन्टेन्ट इस देश में वर्तमान में उपलब्ध नहीं है क्योंकि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित आदेश दिया है। अधिक जानकारी के लिए गूगल ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट देखें।)

सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea 5G: अब छूटेंगे Jio-Airtel के पसीने, इन शहरों में भी मिलने लगा Vi अनलिमिटेड डेटा, आपका शहर है लिस्ट में?

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo