भूल जाएंगे महराजा और दृश्यम! OTT पर आई साउथ की धमाकेदार सीरीज, डॉक्टर की नजर बन जाती है हथियार, जानें कब और कहां देखें
साल 2024 में आई साउथ की फिल्म Maharaja को लोगों ने खूब पसंद किया. खासतौर पर इसके सस्पेंस की वजह से लोगों की निगाहें स्क्रीन पर जमी रही और सोशल मीडिया पर लोगों ने इसको लेकर काफी बातचीत की. अब एक और साउथ की फिल्म तहलका मचा रही है. इस फिल्म को IMDb पर भी तगड़ी रेटिंग मिली है.
Surveyअगर आपको भी वो कहानियां पसंद हैं जो आपकी स्क्रीन से नजरें हटाने न दें? सस्पेंस, थ्रिलर और विज्ञान का एक ऐसा मेल जो आपको सोचने पर मजबूर कर दे कि तकनीक वरदान है या अभिशाप? तो फिर यह फिल्म आपके लिए एक बढ़िया च्वॉइस है. ZEE5 पर आई इस नई वेब सीरीज को आप इस हॉलिडे वीक में देख सकते हैं.
ZEE5 पर आई इस नई नई वेब सीरीज का नाम ‘नयनम’ (Nayanam) है. यह सीरीज उन घिसी-पिटी क्राइम स्टोरीज से अलग है जहां पुलिस चोर के पीछे भागती है. यहां खेल दिमाग और नजर का है. एक आंखों का डॉक्टर जो लोगों की आंखों का इलाज करते-करते उनकी जिंदगी के ऐसे राज देख लेता है, जो किसी को नहीं देखने चाहिए थे.
कहानी का ताना-बाना
सीरीज की कहानी के केंद्र में डॉ. नयन (वरुण संदेश) हैं, जो एक प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ (Ophthalmologist) हैं. आमतौर पर डॉक्टरों को समाज का रक्षक माना जाता है, लेकिन यहां डॉक्टर साहब एक अलग ही मिशन पर हैं. डॉ. नयन ने एक ऐसी अनूठी तकनीक विकसित की है जिससे वह अपने मरीजों की निगरानी कर सकते हैं. शुरुआत में, यह एक चिकित्सा चमत्कार जैसा लगता है.
चीजें तब बदल जाती हैं जब यह तकनीक उन्हें एक हत्या का गवाह बना देती है. यह एक ऐसा मर्डर है जिसका कोई और चश्मदीद गवाह नहीं है, और पुलिस या अन्य अधिकारी इस तकनीक या सबूत पर विचार भी नहीं कर सकते क्योंकि यह पारंपरिक तरीकों से परे है.
डॉ. नयन के पास उन चीजों को देखने की शक्ति है जो दूसरे नहीं देख सकते. लेकिन धीरे-धीरे, उनकी वैज्ञानिक जिज्ञासा एक खतरनाक जुनून में बदल जाती है. वह सिर्फ मरीजों का इलाज नहीं कर रहे, बल्कि उनकी निजी जिंदगी में झांक रहे हैं.
यह सीरीज इस गहरे सवाल को टटोलती है कि सही और गलत के बीच की सीमा क्या है? क्या विज्ञान के नाम पर किसी की प्राइवेसी में दखल देना सही है? ‘नयनम’ हमेशा व्यक्तिगत महसूस होती है क्योंकि यह नैतिकताऔर विज्ञान के तर्क के बीच की सीमाओं पर सवाल उठाती है.
रहस्य और डर का साया
आपको बता दें कि ‘नयनम’ का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा का विषय बन गया था. एक मिनट के इस ट्रेलर में ही एक रहस्यमय और परेशान करने वाला माहौल तैयार कर दिया गया था. ट्रेलर दिखाता है कि यह कहानी कितनी अनोखी है. एक प्रयोग के रूप में शुरू हुआ काम कैसे डॉ. नयन को दूसरों की निजी ज़िंदगी में झांकने का मौका देता है.
ट्रेलर साफ संकेत देता है कि डॉ. नयन की यह ‘मानसिक प्रकृति’ (Psychic Nature) या उनकी तकनीक न केवल दूसरों के जीवन को बर्बाद करने वाली है, बल्कि खुद उनके लिए भी तबाही लेकर आएगी. सस्पेंस से भरी यह स्टोरीलाइन आपको अंत तक बांधे रखने का वादा करती है.
कास्ट और क्रू
इस सीरीज की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी कास्टिंग है.
वरुण संदेश (Varun Sandesh): तेलुगु सिनेमा में अक्सर लवर बॉय या चॉकलेटी हीरो के रूप में देखे जाने वाले वरुण संदेश ने यहां डॉ. नयन के रूप में एक बहुत ही गंभीर और जटिल किरदार निभाया है. उनका अभिनय यह साबित करता है कि वे इंटेंस रोल्स भी बखूबी निभा सकते हैं.
सपोर्टिंग कास्ट: सीरीज में प्रियंका जैन (Priyanka Jain), उत्तेज (Uttej), रेखा निरोशा, हरीश और अली रज़ा (Ali Reza) जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. अली रज़ा, जो अपने एक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं, कहानी में एक्स्ट्रा मसाला जोड़ते हैं. वहीं, उत्तेज जैसे अनुभवी कलाकार कहानी को गहराई देते हैं.
निर्देशन और लेखन: इस सीरीज को स्वाति प्रकाश मंत्रीप्रगदा (Swathi Prakash Mantripragada) ने लिखा और निर्देशित किया है. एक महिला निर्देशक द्वारा मेडिकल थ्रिलर को हैंडल करना इसे एक अलग नजरिया देता है. इसका स्क्रीनप्ले कल्याण कागीटापु (Kalyan Kagitapu) ने तैयार किया है, जिन्होंने सुनिश्चित किया है कि हर मोड़ पर दर्शक हैरान हों.
कब और कहां देखें?
अगर आप सोच रहे हैं कि इस वीकेंड क्या देखा जाए, तो ‘नयनम’ एक बेहतरीन विकल्प है. आप ‘नयनम’ को ऑनलाइन ZEE5 (Z5) पर देख सकते हैं. यह अभी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. OTT की सबसे अच्छी बात उसकी पहुंच है. यह सीरीज सिर्फ तेलुगु दर्शकों के लिए नहीं है. यह हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है.
रिसेप्शन और रेटिंग
रिलीज के बाद से ही ‘नयनम’ को दर्शकों और आलोचकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस सीरीज को IMDb पर 8.4 की शानदार रेटिंग मिली है, जो यह दर्शाती है कि कंटेंट में दम है. इसकी अलग तरह की स्टोरीलाइन ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है. जहां ज्यादातर थ्रिलर्स पुलिस-जांच या बदले की कहानी पर आधारित होते हैं, वहीं यह एक ‘मेडिकल-साई-फाई’ (Medical Sci-Fi) एंगल लेकर आती है.
यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे कोटा फैक्ट्री! OTT पर आ गई एक और जबरदस्त वेब-सीरीज, देखकर याद आ जाएंगे एग्जाम के दिन
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile