The Family Man Season 3 की Release Timeline और स्ट्रीमिंग डिटेल्स से लेकर कास्ट और अन्य सम्पूर्ण जानकारी, देखें
क्या आप इस बारे में जानना चाहते हैं की The Family Man Season 3 की Release Timeline क्या है?
यहाँ हम आपको Family Man Season 3 की Streaming Details से लेकर कास्ट और अन्य सभी जानकारी देने वाले हैं।
आइए जानते है की Family Man Season 3 को लेकर हम अभी तक क्या क्या जानते हैं।
अगर आप Mirzapur Season 4 का इंतज़ार कर रहे हैं तो जाहिर है कि आपको The Family Man Season 3 का भी बेसब्री से इंतज़ार होगा। अगर ऐसा है तो आप ऐसे अकेले नहीं हैं, जो ऐसा कर रहे हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो इन दो शोज का इंतज़ार टकटकी लगाए कर रहे हैं। असल में, Mirzapur Season 4 के बारे में हम आपको पहले ही सभी जानकारी दे चुके हैं। इसके अलावा आपको यह भी बता चुके है कि आप इस शो का इंतज़ार करते करते अन्य कौन से शोज देख सकते हैं। हालांकि, आज हम आपको The Family Man Season 3 के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यहाँ आपको इस शो की रिलीज टाइमलाइन से लेकर स्ट्रीमिंग डिटेल्स और कास्ट के साथ साथ कई जानकारी मिलने वाली है, जिसमें The Family Man 3 का इंतज़ार करते हुए किन शोज को देखा जा सकता है आदि भी शामिल है।
Surveyअसल में, The Family Man Season 3 भी पहले के दो सीजन की तरह ही हाई-ऑक्टेन एक्शन से लबालब भरा हो सकता है। इस कहानी में भी एक सीक्रेट एजेंट कैसे अपने परिवार के साथ रहते रहते भी आतंकवाद और अन्य खतरों से देश को कैसे बचाता है देखा जा सकता है। The Family Man वेब सीरीज के अभी तक आए सभी एपिसोड आप इस समय देख सकते हैं। आपको इसके लिए Amazon India का रुख करना होगा, यहीं पर आपको Mirzapur वेब सीरीज के भी सभी सीजन और सभी एपिसोड देखने को मिल जाने वाले हैं। आइए अब जानते है कि आखिर The Family Man के कहानी कैसी है।
यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4 की Release Timeline से लेकर स्ट्रीमिंग की डिटेल्स और कास्ट की पूरी जानकारी, देखें सबकुछ
असल में आपको इस शो में Srikant Tiwari के तौर पर एक आम आदमी नजर आने वाला है। इस मिडल क्लास Family Man का किरदार बोलीवीड के मंझे हुए कलाकार Manoj Bajpayee निभा रहे हैं। इस कहानी में आपको मुख्य किरदार के तौर पर एक साधारण आदमी नजर आने वाला है जो दो अलग अलग ज़िंदगी जी रहा है। एक जीवन में वह एक सरकारी एजेंट के तौर पर काम करता है, जो देश को आतंकवाद से बचाने का काम करता है। इसके अलावा दूसरे में वह एक पिता और एक पति के तौर पर एक साधारण ज़िंदगी भी साथ साथ ही जी रहा है। इस कहानी में वह अपने परिवार को खुश रखने के साथ साथ अपने काम को भी बखूबी करता है। इस शो को बहुत से लोगों ने पसंद किया है, इसी कारण इसके अभी तक दो सीजन आ चुके हैं। इतना भी नहीं, The Family Man Season 3 को भी जल्द ही रिलीज किया जा सकता है। अभी के लिए आधिकारिक तौर पर इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
The Family Man Season 3 Release Timeline क्या है?
Manoj Bajpayee की ओर से अभी हाल ही कें OTTPlay Awards 2025 में एक बड़ा अपडेट दिया गया है। उन्होंने The Family Man Season 3 को लेकर ऐसा कहा है कि यह November 2025 में या सकता है। यह जानकारी Economic Times की ओर से सामने आई है। हालांकि, अभी के लिए मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर किसी भी रिलीज तारीख की घोषणा नहीं की है।
The Family Man 3 Season 3 की स्ट्रीमिंग डिटेल्स
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि और मैं आपको इस लेख में बताया चुका हूँ आप इस शो को अगर देखना चाहते हैं तो आप Amazon Prime Video पर जाकर इसे देख सकते हैं। इसके पुराने सीजन भी यहाँ देखे जा सकते हैं और इसका नया सीजन यानि The Family Man Season 3 भी अमेजन प्राइम वीडियो पर ही देखा जा सकेगा।
The Family Man की स्टार कास्ट की सभी डिटेल्स
पहली दफा 2019 में आई The Family Man में आपको मुख्य किरदार के तौर पर Manoj Bajpayee देखने को मिलने वाले हैं। इनका साथ देने के लिए शो में Priyamani, Ashlesha Thakur, Sharib Hashmi, Vedant Sinha, Shreya Dhanwanthary, Shahab Ali, Sharad Kelkar, Dalip Tahil, Darshan Kumaar, Sunny Hinduja, Aritro Rudraneil Benerjee, Pawan Chopra, Neeraj Madhav, Mime Gopi, Srikrishna Dayal के साथ साथ कई अन्य चेहरे भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, अलग अलग सीजन में रोल के हिसाब से कुछ नए चेहरे भी शो के साथ जोड़े गए हैं और कुछ को शो से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि The Family Man Season 3 में भी कुछ नए चेहरों को देखा जा सकता है।
क्या हो सकती है The Family Man Season 3 की कहानी?
असल में, ऐसा भी माना जा रहा है कि The Family Man Season 3 की कहानी अभी तक सभी कहानियों में सबसे ज्यादा इंटेन्स हो सकती है। इस सीजन में आपको नए चेहरे के तौर पर Jaideep Ahlawat नजर या सकते हैं। इनकी एंट्री होने से शो की कहानी एक अलग ही मोड़ ले सकती है। अब देखना होगा कि आखिर इस शो में आपको क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलता है।
The Family Man के जैसे अन्य शो?
अगर आप The Family Man को पसंद करते हैं तो जाहीर है कि आपको यहाँ बताए जाने वाले कुछ अन्य शो भी बेहद ही ज्यादा पसंद आ सकते हैं। अभी जब तक The Family Man Season 3 नहीं आता है। आप इन अन्य वेब सीरीज को देख सकते हैं।
The Night Manager
यह एक बेहतरीन Actione Crime Thriller Web Series है, इसमें आपको नाइट मैनेजर के तौर पर जो नायक नजर या रहा है, असल में वह भी एक एजेंट होता है। इस कहानी में यह एजेंट कैसे कैसे एक हथियारों के डीलर के करीब पहुंचता है और कैसे उसके साम्राज्य को अंत के कगार पर ले आता है देखने को मिलने वाला है। इस कहानी में आपको Aditya Roy Kapoor के साथ साथ Anil Kapoor और Sobhita Dhulipala नजर आने वाले हैं, इस कहानी को आप JioHotstar पर देख सकते हैं, इसके अलावा इसकी IMDb रेटिंग 7.6 है।
Mukhbir – The Story of a Spy
यह कहानी मुझे पर्सनल तौर पर बेहद पसंद है। इस कहानी में एक एजेंट को पाकिस्तान में प्लांट किया जाता है और वहाँ से आई खबरों को इस्तेमाल करके, आगे की क्या रणिनीती होने वाली है, इसपर काम किया जाता है। इस कहानी में यह एजेंट अपनी जान की फिक्र किए बिना पाकिस्तान में रहता है और अपने देश के लिए निरंतर काम करता रहता है। यह कहानी भी आपको बेहद ज्यादा पसंद आ सकती है। इस कहानी में आपको Prakash Raj के साथ साथ Zain Khan Durrani नजर आने वाले हैं, इसके अलावा आपको इस कहानी में Dilip Shankar भी नजर आने वाले हैं। यह सीरीज आप ZEE5 पर देख सकते हैं और इसकी IMDb Rating 7.5 है।
The Freelancer
इस कहानी में दो करीबी दोस्तों के जीवन के संघर्ष को दिखाया जाता है। जब एक दोस्त की बेटी को फंसाकर ISIS के गढ़ में छोड़ दिया जाता है तो दूसरा दोस्त उसे कैसे वहाँ से निकालने को लेकर काम करता है, यह कहानी इस प्लॉट पर आधारित है। इस कहानी में दिखाया गया मुझे किरदार मोहित रैना निभा रहे हैं तो एक Freelancer के तौर पर की मिशन कर चुके हैं और अब सीरिया में अपने दोस्त की बेटी को बचाने के लिए वह एक नए मिशन पर निकलते हैं। इस कहानी को देखकर भी आपको बेहद आनंद आने वाला है। इस कहानी में आपको Mohit Raina के साथ साथ Kashmira Pardeshi और Manjari Fadnnis देखने को मिलने वाली हैं। इस कहानी को आप JioHotstar पर देख सकते हैं, इसके अलावा इसकी IMDb Rating 8.1 है।
Inspector Avinash
यह भी एक दमदार क्राइम थ्रिलर है। इसमें आपको इन्स्पेक्टर अविनाश नजर आने वाले हैं जो अलग अलग गैंगस्टर की नाक में दम किए हुए हैं। इस कहानी में आपको पुलिसिया दबंगई को देख सकते हैं। यह कहानी भी एक दमदार कहानी है और आपको इसे भी देख लेना चाहिए। इन्स्पेक्टर अविनाश में आपको Randeep Hooda के साथ साथ Urvashi Rautela के साथ Pravin Singh Sisodia भी नजर आने वाले हैं, आप इस वेब सीरीज को JioHotstar पर देख सकते हैं, इसके अलावा इसकी IMDb Rating 7.6 है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile