The Conjuring: Last Rites हुई रिलीज़, थिएटर में गर्दा काटने के बाद इस ओटीटी पर देगी दस्तक

The Conjuring: Last Rites हुई रिलीज़, थिएटर में गर्दा काटने के बाद इस ओटीटी पर देगी दस्तक

हॉरर फिल्म फ्रेंचाइजी ‘कनज्यूरिंग’ का चौथा वर्जन ‘द कनज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ बहुत जल्द ओटीटी पर आ सकता है, जिसने पहले ही काफी सुर्खियां बटोर ली हैं। यह मूवी काफी हॉरर और मजेदार भी है। इतना ही नहीं, यह मूवी इस साल की सबसे बड़ी मूवी में से एक मानी जा रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर 5 सितंबर यानी आज रिलीज हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट रोहित जैसवाल ने इंडिया टाइम्स से एक खास बातचीत में कहा कि यह मूवी Amazon Prime पर थिएटर से रिलीज होने के बाद ही आ सकती है, क्योंकि इससे पहले भी कई पार्ट्स इसी प्लेटफॉर्म पर आई हैं, जिनमें Annabelle: Creation, The Conjuring, The Conjuring 2, और Conjuring: The Devil Made Me Do It शामिल हैं। ऐसे में उम्मीद है कि Conjuring: The Last Rites भी इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

The Conjuring: Last Rites की कहानी

The Conjuring: Last Rites एक काफी हॉरर और थ्रिलर मूवी है जिसमें बेहद डरावने सीन दिखाए गए हैं। अगर इस मूवी की कहानी की बात करें, तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे लोग सुपरनैचुरल पावर्स से लड़ते हैं। साथ ही इसमें एड और लॉरेन वॉरेन नाम के दो पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स को दिखाया गया है, जो एक परिवार को डीमन से बचाने के लिए जाते हैं, जहां उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: क्या बेहद ज्यादा होने वाले हैं iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के प्राइस? लॉन्च से पहले ही जान लें सबकुछ

The Conjuring: Last Rites की कास्टिंग

इस मूवी का निर्देशन माइकल चावस ने किया है। इसके किरदारों ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। आपको बता दें कि इस मूवी में वेरा फार्मिगा और पैट्रिक विल्सन मुख्य भूमिका में हैं। फार्मिगा ने The Departed और Down to the Bone जैसी कई फिल्मों में अपनी अच्छी परफॉर्मेंस दी है, जबकि विल्सन ने Joshua और Orphan जैसी फिल्मों में अपना अभिनय साबित किया है। इसके अलावा मिया टॉमलिंसन, रेबेका काल्डर और इलियट कोवान ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।

The Conjuring: Last Rites रिव्यूज

मूवी रिलीज होने से पहले ही इसके रिव्यू आना शुरू हो गए थे। रोटेन टोमाटो ने इसे 64% की रेटिंग दी है, जबकि अन्य रिव्यू एग्रीगेटर वेबसाइट्स पर 61 रिस्पॉन्स मिले हैं। मेट जोलर सिट्ज के मुताबिक, इस मूवी में हर तरह के सीन्कोस समानता के साथ रखा गया है। इतना ही नहीं, संभावना जताई जा रही है कि यह मूवी भारत में भी रिलीज हो सकती है। मेकर्स को उम्मीद है कि यह मूवी रिलीज के दिन 11 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेगी।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले लीक हुआ Samsung Galaxy S26 सीरीज का डिज़ाइन, कुछ ऐसे होंगे तीनों फोन?

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo