महाराजा के बाद अब विजय सेतुपति की इस रोमांटिक फिल्म का OTT पर बजेगा डंका, जानें कब और कहां देख पाएंगे ऑनलाइन
अगर आप अपने पार्टनर के साथ कोई रोमांटिक मूवी देखना चाहते हैं, तो दिल थाम कर बैठिए क्योंकि साउथ इंडियन मूवीज़ में से एक सबसे ज़बरदस्त तमिल फिल्म ‘थलाईवन थवाईवी’ अब OTT पर रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म के ट्रेलर ने ही कई लोगों को दीवाना बना दिया है. इस मूवी में विजय सेतुपति और नित्या मेनन की जोड़ी एक साथ नज़र आई है और इसकी शानदार स्टोरी ने दर्शकों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया है. साथ ही इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है, और अब यह OTT पर भी सुर्खियां बटोरने के लिए तैयार है. तो अगर आपने यह फिल्म थिएटर में नहीं देखी है, तो यह आपके लिए एक खास मौका होने वाला है.
Surveyक्या है फिल्म की कहानी?
थलाईवन थवाईवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब OTT पर धमाल मचाने की तैयारी कर ली है. इस मूवी को सत्य ज्योति फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है, जिसने पहले ही ऑडियंस का दिल जीत लिया है. थिएटर में धूम मचाने के बाद अब यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म में इमोशन्स और एक मजबूत रिश्ते को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया है, जो आज के मॉडर्न ज़माने में रिश्तों के लिए एक प्रेरणा है. यह मूवी अगासवीरन और पेरारासी की प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें एक कपल को दिखाया गया है जो साथ में कुकिंग करता है और एक-दूसरे को अच्छे से समझता है. फिल्म यह भी दिखाती है कि शादी के बाद आने वाली परेशानियों को उन्होंने कैसे समझदारी से हल किया और एक मज़बूत रिश्ता कायम रखा.
थिएटर में कब रिलीज़ हुई मूवी?
थलाईवन थवाईवी फिल्म 2 जुलाई को थिएटर में रिलीज़ हुई थी और शुरुआत में ही इस मूवी ने ज़बरदस्त कमाई की थी. इस फिल्म ने मात्र 13 दिनों में ही 49.1 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी, और अगस्त तक आते-आते फिल्म ने 75 करोड़ से ज़्यादा का मुनाफा कमा लिया. हैरानी की बात यह है कि इस मूवी को बनाने में सिर्फ 33 करोड़ की लागत आई थी. इस फिल्म के मुख्य किरदार विजय सेतुपति और नित्या मेनन हैं, जिन्होंने इस रोमांटिक कहानी को पर्दे पर बड़ी ही खूबसूरती से निभाया है और दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म में एक मजबूत को-स्टार्स की टीम भी है, जिनमें योगी बाबू, चेंबन विनोद जोस, रोशनी हरिप्रियन, माईना नंधिनी, दीपा शंकर, काली वेंकट और विनोधिनी शामिल हैं.
इस ओटीटी पर होगी स्ट्रीमिंग
थलाईवन थवाईवी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के बाद अब OTT पर रिलीज़ के लिए तैयार है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसकी कहानी को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला. जब से लोगों को पता चला है कि यह मूवी OTT पर आने वाली है, वे लगातार इसकी रिलीज़ डेट सर्च कर रहे हैं. फिलहाल जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार, यह फिल्म 22 अगस्त 2025 को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम की जाएगी. स्ट्रीमिंग से पहले ही इस मूवी को लेकर ऑडियंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile