अब तक का सबसे पतला और मजबूत Foldable Phone होगा Samsung Galaxy Z Fold 7, कंपनी ने कह दी ये बड़ी बात

HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Z Fold 7 को लेकर कंपनी ने एक बड़ी घोषणा कर दी है।

कंपनी का कहना है कि Samsung Galxy Z Fold 7 अभी तक का सबसे पतला (थिन) और ड्यूरेबल फोन होने वाला है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 की लॉन्च टाइमलाइन जुलाई बताई जा रही है।

अब तक का सबसे पतला और मजबूत Foldable Phone होगा Samsung Galaxy Z Fold 7, कंपनी ने कह दी ये बड़ी बात

Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन का लॉन्च जुलाई में हो सकता है, Samsung के मुड़ने वाले फोन की लॉन्च टाइमलाइन यही बताई जा रही है। अब कंपनी ऐसा कह रही है कि यह सैमसंग का सबसे पतला और सबसे ड्यूरेबल Foldable Phone होने वाला है। कंपनी ने इस जानकारी को लेकर मीडिया के साथ रिलीज भी शेयर की है। इस रिलीज में फोन को लेकर यही बात कही गई है। इसके अलावा यह भी सामने आ रहा है कि इसमें Samsung Galaxy Z Fold 6 के मुकाबले एक बड़ी डिस्प्ले हो सकती है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 भारत में 50MP सेल्फ़ी कैमरा, IP69 रेटिंग और कई तगड़े फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानिए प्राइस

पतले फोल्डेबल फोन्स पर काम कर रहा है सैमसंग

सैमसंग के इंजीनियर काफी समय से भविष्य में आने वाले Foldable Phones को पतला करने में लगे हैं। इसके अलावा इन्हें हल्का भी बनाया जा रहा हा। इसके साथ साथ यह इस काम में भी लगे हैं कि पतला और हल्का होने के बाद भी यह फोन ड्यूरेबल होने चाहिए। असल में, ऐसा कंपनी की ओर से इसलिए किया जा रहा है क्योंकि लोग चाहते हैं कि उन्हें एक ऐसा Foldable Phone मिले जो कैरी करना बेहद ही आसान हो। Foldable Phone को भी किसी भी अन्य नॉर्मल फोन के जैसे ही इस्तेमाल किया जा सके।

इस साल ऐसा लग रहा है कि यह सपना पूरा हो सकता है। असल में Samsung Galaxy Z Fold 7 के साथ ऐसा ही हो सकता है, यह फोन बेहद ही पतला, हल्का और बेहद ज्यादा ड्यूरेबल हो सकता है। इसे अभी तक का सबसे अड्वान्स Foldable Phone भी कहा ज रहा है।

फोन के स्पेक्स को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन इसके बाद भी कुछ कुछ जानकारी सामने आई है। जैसे इस फोन में एक 6.5-इंचक ई डिस्प्ले हो सकती है, Galaxy Z Fold 6 में यह डिस्प्ले 6.3-इन्छन की थी, यहाँ हम कवर डिस्प्ले की बात कर रहे हैं। इसके अलावा मेन डिस्प्ले की बात करें तो यह भी 7.6-इंच से 8-इंच पर जा सकती है।

सैमसंग इस फोन सीरीज में Samsung Galaxy Z Fold 7 के अलावा Galaxy Z Flip 7 के साथ साथ Samsung Galaxy Z Flip 7 FE को भी लॉन्च कर सकता है, इसके अलावा Fold मॉडल के साथ Samsung Galaxy Z Fold 7 Ultra को भी लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि, अभी के लिए इन फोन्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आने वाले समय में इन फोन्स को लेकर ज्यादा जनक्री सामने जरूर आ जाने वाली है। अभी के लिए इन फोन्स को लेकर इतना ही कुछ सामने आया है।

यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे Baahubali और KGF से लेकर Salaar तक का जबरदस्त एक्शन, होश उड़ा देगी साउथ की ये फिल्म, टीजर ने ही उड़ा दिया गर्दा

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo