OTT This Week December 2025: साउथ की धुरंधरों से लेकर बॉलीवुड-हॉलिवुड की धमाका तक, देखें पूरी की पूरी लिस्ट
अगर आप हर हफ्ते ये सोचते रहते हैं कि OTT पर नया क्या देखें?, तो यह हफ्ता आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। असल में, 8 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच Netflix, Prime Video, JioHotstar, ZEE5, SonyLIV और कई दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर नई नई वेब सीरीज़ और फिल्मों की झड़ी लगने वाली है। स्पोर्ट्स ड्रामा से लेकर सुपरहीरो एक्शन, साउथ थ्रिलर, रोमांटिक ड्रामा और इंटरनेशनल मिस्ट्री तक आपको इस हफ्ते सब मिलने वाला है। ऐसे में OTT This week के लिए आप नीचे दी गई लिस्ट को देख सकते हैं। इस लिस्ट में हमने इस हफ्ते रिलीज होने वाली सभी वेब सीरीज से लेकर फिल्मों तक को शामिल किया है। इसके अलावा इनकी स्ट्रीमिंग डिटेल्स भी आपको दी है। नीचे आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
Survey9 दिसम्बर को OTT पर मचेगा भौकाल
9 दिसंबर Prime Video Rent पर एक साथ कई इंटरनेशनल टाइटल्स रिलीज़ होने वाले हैं, जिनमें The Carpenter’s Son, Chainsaw Man: The Reze Arc (एनीम स्पेशल मूवी), Christy, Die My Love, Keeper और पीरियड ड्रामा Köln 75 शामिल हैं। यह दिन खास तौर पर मूवी लवर्स के लिए परफेक्ट होने वाला है।
10 दिसम्बर के दिन OTT पर आने वाला भारी मसाला
10 दिसंबर को JioHotstar पर बहुप्रतीक्षित फैंटेसी सीरीज़ Percy Jackson and the Olympians स्ट्रीम की जाने वाली है, हालांकि इसके अलावा अगर आप Amazon Prime Video का एक्सेस खरीदे हुए हैं तो आपको यहाँ नई रिलीज के तौर पर Merv नजर आने वाली है।
11 दिसम्बर को भी OTT के लिए बनेगा यादगार
11 दिसंबर सुपरहीरो फैंस के लिए बड़ा दिन है, क्योंकि Superman मल्टीलैंग्वेज वर्ज़न (English, Tamil, Telugu, Hindi) में JioHotstar पर Premier की जाने वाली है। वहीं Netflix पर Posthouse (Filipino) और The Fakenapping (Arabic) जैसी इंटरनेशनल थ्रिलर फिल्मों की एंट्री हो रही है।
12 दिसम्बर का दिन OTT Lovers के बनेगा यादगार
12 दिसंबर इस हफ्ते का सबसे हेवी डे माना जा सकता है। असल में, इस दिन Netflix पर साउथ मल्टीलैंग्वेज फिल्म Kaantha और सीरीज़ Single Papa के साथ-साथ फन शो Man vs Baby रिलीज़ होंगे।
इसके अलावा ZEE5 पर राधिका आप्टे स्टारर Saali Mohabbat और डॉक्यूमेंट्री Kesariya@100, Aha Video पर तेलुगु सीरीज़ 3 Roses Season 2, Sun NXT पर मलयालम फिल्म Andhakaara, Manorama Max पर Feminichi Fathima, और JioHotstar पर फैमिली ड्रामा The Great Shamsuddin Family आने वाली है।
इतना ही नहीं, Prime Video पर मल्टीलैंग्वेज फिल्म Tell Me Softly, Netflix पर मर्डर मिस्ट्री Wake Up Dead Man: A Knives Out Mystery आदि आने वाली हैं।
वहीं, अगर Apple TV की बात करें तो इसपर स्पोर्ट्स ड्रामा F1 The Movie, Shudder पर हॉरर थ्रिलर Influencers, और MUBI पर क्राइम ड्रामा The Mastermind भी आने वाली हैं, ये सभी रिलीज इस हफ्ते आपको मनोरंजन का जोरदार तड़का देने वाले हैं।
कुल मिलाकर यह पूरा हफ्ता OTT लवर्स के लिए बंपर वीक साबित होने वाला है। चाहे आपको एक्शन चाहिए, कॉमेडी, थ्रिलर, स्पोर्ट्स या फैमिली ड्रामा- सब आपको एक ही जगह मिलने वाला है। अगर आप इस हफ्ते अपने मनोरंजन को एक अलग ही लेवल पर ले जाना चाहते हैं तो आपके लिए OTT पर काफी कुछ रिलीज होने वाला है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile