सर्वाइवल गेम, भरपूर ड्रामा और ट्विस्ट लेकर आ रहा MX Player का नया रियलिट शो, ये सितारे होंगे शामिल
कलर्स टीवी पर 24 अगस्त से रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें 16 कंटेस्टेंट शामिल किए गए हैं और इसे हमेशा की तरह सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. वहीं, बिग बॉस के साथ ही दर्शकों के लिए एक और नया रियलिटी शो भी सामने आया है. फर्क बस इतना है कि यह टीवी पर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा। इस शो का नाम ‘राइज एंड फॉल’ है.
Surveyइस नए शो को बिजनेसमैन और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर होस्ट करने वाले हैं. गौरतलब है कि अशनीर इससे पहले बिग बॉस 18 में बतौर गेस्ट नजर आए थे, लेकिन इस बार वे खुद पूरे शो की कमान संभालने वाले हैं.
कब शुरू होगा नया शो?
यह शो 6 सितंबर 2025 से स्ट्रीम होना शुरू होगा. इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. शो में कई चर्चित सितारे नजर आएंगे, जिनमें इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा, एक्टर अर्जुन बिजलानी और कॉमेडियन कीकू शारदा शामिल हैं. हर दिन MX प्लेयर पर इसका एक नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा, जिसे आप फ्री में देख सकते हैं. ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में भरपूर ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.
शो का कॉन्सेप्ट क्या होगा?
MX प्लेयर ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इस गेम का सिर्फ एक बॉस है – पॉवर. सर्वाइवल के अल्टीमेट गेम में आपका स्वागत है, जहां रूलर्स और वर्कर्स की कहानी रोज़ बदलेगी. तैयार हो जाओ धोका, धमाका और ड्रामा के डेली डोज़ के लिए!”
सूत्रों के मुताबिक, इस शो में 16 कंटेस्टेंट होंगे, जिन्हें 42 दिनों तक एक घर में रखा जाएगा. इन्हें दो टीमों में बांटा जाएगा, जिनमें से एक टीम होगी रूलर्स यानी शासन करने वालों की, जिनके पास सारा अधिकार होगा. दूसरी टीम होगी लेबर यानी काम करने वालों की, जिन्हें घर के सारे काम करने होंगे. हालांकि, सभी कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ट्रेलर में धनश्री वर्मा, अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा और कुब्रा सैत की झलक दिखाई गई है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile