नहीं हो रहा Mirzapur के Release तक का इंतज़ार तो अभी देख डालें खून-खराबे, क्राइम और सस्पेंस से भरी ये 5 वेब सीरीज, दूसरी वाली देखकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
अभी के लिए Mirzapur Season 4 की रिलीज टाइमलाइन को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, मिर्जापुर सीजन 4 की स्ट्रीमिंग डिटेल्स से हम अवगत हैं। मिर्जापुर के बाकियों सीजनों की तरह ही ये वाला नया मिर्जापुर सीजन भी Amazon Prime Video पर आने वाला है। इस जानकारी के लिए अलावा यह भी जानकारी इंटरनेट पर मौजूद है कि या तो 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत तक Mirzapur Season 4 को रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी मौजूद नहीं है। मिर्जापुर की कास्ट की बात करें तो पुराने सीजन के बहुत से चेहरों के साथ आपको नए सीजन में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, इसकी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब सवाल उठता है कि क्या आप मिर्जापुर सीजन 4 का इंतज़ार करते रहने वाले हैं या किसी भी अन्य वेब सीरीज को देखना चाहते हैं जो आपको मिर्जापुर वेब सीरीज वाला ही फ़ील दे सके।
Surveyअसल में, यह कोई छोटा सवाल नहीं है। यह एक बड़ा सवाल है। ऐसा भी नहीं है कि आप मिर्जापुर के नए सीजन के आने तक टीवी और OTT कॉन्टेन्ट देखना ही बंद कर देने वाले हैं। अब अगर आप मिर्जापुर वेब सीरीज वाला ही फ़ील लेना चाहते हैं तो हम आपको 5 ऐसी वेब सीरीज के बारे में ही बताने वाले हैं, जो आपको मिर्जापुर वेब सीरीज वाला ही माहौल दे सकती हैं। इन वेब सीरीज में भी आपको खून-खराबा, क्राइम, सस्पेंस, वर्चस्व की लड़ाई और सत्ता का लाब देखने को मिलने वाला है। इस लिस्ट में दूसरी वाली वेब सीरीज देखकर तो आपका कलेजा आपके मुंह को आ जाने वाला है। यहाँ देखिए मिर्जापुर के जैसी 5 सबसे बेहतरीन वेब सीरीज।
Tandav
Tandav को भी एक दमदार सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर के अलावा एक बेहतरीन वेब सीरीज के तौर पर देख सकते हैं। इस शो में आपको प्रधानमंत्री का मर्डर देखने को मिलने वाला है, जिन्हें उनका बेटा ही ज्यादा पावर के लिए मार देता है। इस कहानी में आपको बहुत से उतार चढ़ाव देखने को मिलने वाला हैं। Tandav का एक एक सीन आपको स्क्रीन से बांधे रखने वाला है। इसमें आपको Shonali Nagrani, Mohammed Zeeshan Ayyub, Kritika Kamra, Sunil Grover और Sarah Jane Dias मुख्य किरदारों के तौर पर देखने को मिलने वाले हैं। अगर आप इस शो को देखना चाहते हैं तो आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसकि IMDb रेटिंग 4.7 है।
Raktanchal
यहाँ कहानी भी एक क्राइम शो है, इसमें आपको गैंगस्टर का साम्राज्य देखने को मिलने वाला है। इस शो की शुरुआत से ही खून-खराबा आदि देखने को मिल जाता है। माफिया गैंग कैसे काम करते हैं, आपस में इनका क्या रिश्ता होता है और सत्ता के लिए यह किस हद तक जा सकते हैं। इस वेब सीरीज में आपको सब कुछ देखने को मिलने वाला है। यह एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसमें खून खराबे को देखकर आपका कलेजा मुंह को आ जाने वाला है। अगर आप इस वेब सीरीज को देखना चाहते हैं तो आपको अभी के अभी Amazon MX Player पर चले जाना चाहिए। आप Amazon Prime Video में ही MX Player Section में इस सीरीज को देख सकते हैं। इस सीरीज की IMDb Rating 6.8 है।
Rangbaaz
Mirzapur वेब सीरीज में कहाँ आपको Guddu Bhaiya और Kaleen Bhaiya देखने को मिलते हैं। वहीं Rangbaaz में आपको Shiv Prakash Shukla का किरदार देखने को मिलता है। यह एक साधारण 25 साल की उम्र का गोरखपुर में रहने वाला इंसान है। हालांकि, इसकि चाह कुछ और ही है, यह सारी ज़िंदगी ऐसे साधारण बनकर ही नहीं रहने वाला है। यह इस वेब सीरीज में एक बड़ा गैंगस्टर बन जाता है जो राजनीतिज्ञ और बिजनेसमैन आदि के लिए काम करता है। इस शो में भी आपको खून-खराबा, क्राइम और सस्पेंस का अलग ही डोज मिलने वाला है। इस शो में आपको Vineet Kumar Singh, Aakanksha Singh, Saqib Saleem, Jimmy Shergill, Aahana Kumra और Gul Panag मुख्य किरदारों के तौर पर नजर आने वाले हैं।
अगर आप इस शो को देखना चाहते हैं तो आप इसे ZEE5 पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसकी IMDb रेटिंग 7.8 है।
यह भी पढ़ें: कमरे से चूस लेता है सारी उमस, AC से भी सस्ता मिलता है ये डिवाइस, अभी तक नहीं जानते होंगे इसके बारे में
Sacred Games
यह कहानी एक पुलिस अफसर सरताज सिंह के इर्द गिर्द घूमती है। इस पुलिस वाले को इस शो में कई उतार चदाव से गुजरना होता है। इसे एक टिप मिलती है, जो इसे एक क्रिमिनल को पकड़ने के लिए मिलती है। हालांकि, शो कैसे चूहे बिल्ली का खेल चलता है, इसे देखकर आप सन्न रह जाने वाले हैं। यह कहानी पुलिस और क्रिमिनल्स के बीच चलने वाली उठा पटक को दिखाती है। आपको यह कहानी बेहद पसंद आने वाली है। इस शो में चार चाँद लगाने वाले मुख्य चेहरे की बात करें तो यह Nawazuddin Siddiqui हैं, इसके अलावा इस शो में आपको Saif Ali Khan भी देखने को मिलते हैं। शो में Elnaaz Norouzi, Kubbra Sait, Rajshri Deshpande और Radhika Apte के अलावा अन्य कई चेहरे नजर आते हैं।
अगर आप इस शो को देखना चाहते हैं तो आप इसे Netflix पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा इस शो को IMDb पर 8.5 रेटिंग मिली है।
Paatal Lok
इस वेब सीरीज का मैं पर्सनली फैन हूँ। इस वेब सीरीज में आपको क्राइम से भरी दुनिया में एक ऐसे पुलिस वाले को देखने की इजाजत मिलती है, जो ईमानदारी से अपने काम को अंजाम देने में लगा हुआ है। हालांकि, इस वेब सीरीज में आप देख सकते हैं कि कैसे यह पुलिस वाला अपने परिवार एयर केस के बीच पीसा रहता है। इसके बाद भी अपने काम को सही ढंग से करने के लिए लगा रहता है। इस वेब सीरीज के अब दो सीजन आ चुके हैं और दोनों के ही आप फैन हो जाने वाले हैं। यह वेब सीरीज क्राइम और दुनिया में फैले अलग तरह के मलबे को दिखाती है। इस शो में आपको Jaideep Ahlawat के साथ Swastika Mukherjee, Niharika Dutt के साथ साथ Ishwak Singh आदि के अलावा अन्य कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं।
अगर आप इस शो को देखना चाहते हैं तो Mirzapur के साथ साथ यह वेब सीरीज भी आपको Amazon Prime Video पर मिल जाने वाली है। आप इसके दोनों ही सीजन यहीं पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसकि IMDb रेटिंग को देखते हैं तो यह 8.2 है।
Criminal Justice
यह वेब सीरीज भी Mirzapur के जैसी ही कही जा सकती है। इस कहानी में एक कैब ड्राइवर को दिखाया गया है, जो ड्रग्स के धंधे में अपने आप को अचानक ही फंसा हुआ पाता है। हालांकि, उसका कहना है कि वह ड्रग्स के काम को नहीं करता है, इसके बाद भी उसे कैसे कैसे करके इनमें फंसा दिया जाता है, ऐसे में वह कानून की सहायता लेकर इस दलदल से निकलना चाहते हैं तो यहीं से एक नई शुरुआत होती है। इसके बाद का एक एक सीन इतना शानदार है कि आप अपनी सीट से उठना तो क्या हिल भी नहीं पाएंगे। इस वेब सीरीज को देखने के लिए आपको JioHotstar पर जाना होगा, जल्द ही इस वेब सीरीज का एक नया सीजन भी आ रहा है, जिसमें एक नया ही केस देखने को मिलने वाला है।
शो में आपको Vikrant Massey, Pankaj Tripathi के साथ साथ Jackie Shroff और Anupriya Goenka देखने को मिलने वाली हैं। इस शो की IMDb Rating 8.1 है।
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10 बनाम iQOO Neo 10R: किस फोन को खरीदना होगा सही निर्णय, आप कौन सा खरीदेंगे?
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile