बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, अब ओटीटी पर धूम मचा रही ममूटी की ये सुपरहिट मलयालम फिल्म, IMDb रेटिंग 7.5
मलयालम सिनेमा के सुपर स्टार ममूटी की फिल्म ‘कलामकावल’ ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आई इस क्राइम थ्रिलर को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। कहानी की गहराई, दमदार नरेशन और सटीक डायरेक्शन की खूब तारीफ हुई। जिथिन के. जोश के निर्देशन में बनी इस फिल्म को समीक्षकों से भी सराहना मिली, खासतौर पर इसकी रहस्यमयी और डर पैदा करने वाली कहानी और ममूटी के इंटेंस किरदार को लेकर। 2 घंटे 19 मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया और दुनियाभर में करीब 83 करोड़ रुपये की कमाई की।
Surveyअब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। जो दर्शक इसे बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए थे, उनके लिए अब ममूटी की यह चर्चित फिल्म देखने का मौका है। लगभग 40 दिनों तक सिनेमाघरों में चलने के बाद ‘कलामकावल’ 16 जनवरी 2026 को सोनी लिव पर स्ट्रीम की गई। फिल्म की टैगलाइन “हर सुराग एक नया धोखा” इसकी कहानी की जटिलता को बखूबी दर्शाती है।
फिल्म की कहानी
कहानी केरल पुलिस की स्पेशल ब्रांच के अधिकारी जयकृष्णन के बारे में है, जिन्हें सांप्रदायिक तनाव से जुड़े एक मामले की जांच सौंपी जाती है। मामला तब शुरू होता है जब एक युवा लड़की रहस्यमय तरीके से लापता हो जाती है। शुरुआत में यह एक साधारण केस लगता है, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, कई घटनाएं आपस में जुड़ती चली जाती हैं और यह एक उलझी हुई पहेली बन जाती है। हालात तब और गंभीर हो जाते हैं जब तमिलनाडु क्राइम ब्रांच के अधिकारी स्टैनली दास जांच में शामिल होते हैं। सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश के दौरान कहानी में जबरदस्त तनाव पैदा होता है और एक खतरनाक सीरियल किलर का रहस्य सामने आता है। ममूटी ने तमिलनाडु पुलिस के क्राइम ब्रांच अधिकारी SI स्टैनली दास का किरदार निभाया है।
फिल्म की कास्ट
फिल्म की कास्ट भी इसकी बड़ी ताकत है। विनायकन ने केरल पुलिस स्पेशल ब्रांच के SI जयकृष्णन की भूमिका निभाई है। गिबिन गोपीनाथ आनंद के किरदार में नजर आते हैं, जबकि गायत्री अरुण शाइनी के रोल में हैं। राजिशा विजयन ने दिव्या का किरदार निभाया है। इसके अलावा श्रुति रामचंद्र दीपा के रूप में, अजीज नेदुमंगड SI बाबू विजयन के तौर पर, कुंचन मैथ्यू के रोल में और बीजू पप्पन एसपी थॉमस की भूमिका में दिखाई देते हैं। मालविका मोहनन ने फिल्म में श्रुति का किरदार निभाया है।
छप्पर फाड़ कमाई
कम बजट में बनी इस फिल्म ने शानदार मुनाफा कमाया। लगभग 29 करोड़ रुपये के बजट में तैयार ‘कलामकावल’ ने दुनियाभर में करीब 82.02 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही यह ‘भीष्म पर्वम’ के बाद ममूटी के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
कहां देखें
अगर आप इस वीकेंड कलामकावल देखने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दें कि आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर घर बैठे देख सकते हैं। यह फिल्म मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओँ में देखने के लिए उपलब्ध है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile