Kaal Trighori: रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर-थ्रिलर का ट्रेलर रिलीज़, सस्पेंस और खौफ का माहौल देख निकल जाएगी चीख

Kaal Trighori: रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर-थ्रिलर का ट्रेलर रिलीज़, सस्पेंस और खौफ का माहौल देख निकल जाएगी चीख

Kaal Trighori Trailer: पिछले कुछ सालों में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है. ‘भूल भुलैया’, ‘स्त्री’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. हाल ही में दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ‘थामा’ का क्रेज अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. इसी बीच एक नई हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘काल त्रिघोरी’ का ट्रेलर सामने आया है, जिसमें अरबाज खान, महेश मांजरेकर, मुग्धा गोडसे, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव और राजेश शर्मा जैसे दमदार कलाकार नजर आने वाले हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ट्रेलर में आदित्य श्रीवास्तव रहस्यमयी ‘काल त्रिघोरी’ के बारे में ज़िक्र करते नज़र आते हैं. वे कहते हैं कि वह हवेली में फिर से लौट आई है, और सिर्फ प्रोफेसर यानी राजेश शर्मा ही हैं जो काल त्रिघोरी की असलियत को अच्छे से जानते हैं. दूसरी ओर अरबाज खान इस पर यकीन नहीं करते और अनजाने में भूतिया गुड़िया को पकड़ लेते हैं.

रिलीज़ डेट

अब जब काल त्रिघोरी फिर से जाग चुकी है, तो उससे बचने के लिए अरबाज खान, आदित्य श्रीवास्तव और राजेश शर्मा क्या कदम उठाते हैं, यह जानने के लिए दर्शकों को 14 नवंबर तक का इंतज़ार करना होगा, क्योंकि फिल्म इसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

ट्रेलर कैसा है

फिल्म की कहानी एक डरावनी हवेली और रहस्यमयी गुड़िया के इर्द-गिर्द घूमती है. पूरे ट्रेलर में आदित्य श्रीवास्तव और राजेश शर्मा हुए हैं, जो इस भूतिया रहस्य को सुलझाने में जुटे हैं. हालांकि ट्रेलर में अरबाज खान की झलकें कम दिखाई देती हैं, लेकिन आदित्य श्रीवास्तव के डर से भरे हावभाव ने फिल्म की थ्रिलिंग फील को और गहरा बना दिया है. वहीं मुग्धा गोडसे एक रिपोर्टर के रूप में दिखती हैं, जो अलौकिक शक्तियों को अंधविश्वास मानती हैं.

ट्रेलर के कई सीन रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. हवेली के डरावने माहौल और भूतिया सीन को बेहद प्रभावशाली तरीके से फिल्माया गया है. साथ ही ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी सस्पेंस और डर का एहसास बढ़ा देता है. ट्रेलर रिलीज़ करते हुए लिखा गया, “100 साल के इंतज़ार के बाद वो लौट आई है. कहते हैं जब त्रिघोरी जागती है, तो सिर्फ अंधेरा नहीं बल्कि इंसान के भीतर छिपे राज भी उजागर हो जाते हैं. एक ऐसी कहानी, जहां हर कदम पर डर है और हर नजर में सवाल.”

टीम मेंबर्स

जानकारी के मुताबिक, फिल्म 14 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. इस फिल्म की कहानी और निर्देशन नितिन वैद्य ने किया है, जबकि इसे नवीन प्रोडक्शंस एलएलपी के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म के निर्माता शिरीष वैद्य, नितिन घाटलिया और मनसुख तलसानिया हैं.

यह भी पढ़ें: पसंद आई थी ‘Marco’? खून-खराबे में उससे भी दो कदम आगे है ये फिल्म, एक्शन-थ्रिलर भरपूर, IMDb रेटिंग इतनी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo